भाजपा नेता विक्रम उसेंडी ने जीती कोरोना से जंग, AIIMS रायपुर के सभी डॉक्टर्स और मेडिकल स्टाफ को दिया धन्यवाद

भाजपा नेता विक्रम उसेंडी ने जीती कोरोना से जंग, AIIMS रायपुर के सभी डॉक्टर्स और मेडिकल स्टाफ को दिया धन्यवाद

  •  
  • Publish Date - August 9, 2020 / 05:14 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:48 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण और मरीजों के मौत के आंकड़ों में तेजी से इजाफा हो रहा है। जहां एक ओर रोजाना नए मरीजो की पुष्टि हो रही है, वहीं दूसरी ओर अब संक्रमितों की मौत की खबर भी दिन ब दिन बढ़ने लगी है। इसी बीच खबर आई है कि पूर्व वन मंत्री और भाजपा नेता विक्रम उसेंडी ने कोरोना से जंग जीत ली है और उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट कर दी है। बता दें कि कोरोना पॉजिटिव होने के बाद भाजपा नेता उसेंडी को 30 जुलाई को राजधानी रायपुर स्थित एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

Read More: Bigg Boss 2020 का प्रोमो रिलीज, लॉकडाउन पर आधारित होगा इस बार का शो! सलमान खान का दिखा अलग अंदाज

विक्रम उसेंडी ने ​ट्वीट कर लिखा है कि मैं आज सपरिवार कोरोना की जंग जीत कर पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर घर वापस लौटा। मैं एम्स रायपुर के सभी डॉक्टर्स, नर्सेज़ सहित पूरी टीम को धन्यवाद देता हूँ, जिन्होंने मेरा और मेरे परिवार वे सदस्यों का बहुत ही अच्छे तरीके से ध्यान रखा । सभी शुभचिंतको को धन्यवाद।

Read More: अयोध्या और राम के बाद अब गौतम बुद्ध पर नेपाल ने किया दावा, कहा ये निर्विवाद तथ्य है कि यहीं पैदा हुए बुद्ध

वहीं, दूसरी ओर रविवार को सीएम भूपेश बघेल और उनकी पत्नी मुक्तेश्वरी बघेल सहित कई कांग्रेस नेताओं की कोरोना जांच की रिपोर्ट सामने आई है। सीएम भूपेश बघेल और उनकी पत्नी की रिपोर्ट आई है। वहीं, नागरिक आपूर्ति निगम के अध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल, खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन, मुख्यमंत्री के सलाहकार प्रदीप शर्मा, मुख्यमंत्री के विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारियों और सुरक्षा अधिकारियों के टेस्ट भी नेगेटिव आया है। मुख्यमंत्री ने राज्य की जनता से अपील की है कि वे कोरोना संक्रमण को रोकने के लिये अनिवार्य रूप से मास्क लगाये, थोड़ी थोड़ी देर में हाथ धोते रहे तथा भीड़भाड़ में जाने से बचे।

Read More: मेडिकल बुलेटिन: छत्तीसगढ़ में आज 285 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि, 6 की मौत, 227 डिस्चार्ज