भाजपा नेता संजय श्रीवास्तव कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर कहा- मेरे सम्पर्क में आए सभी लोग कराएं जांच, हो जाएं क्वारंटाइन

भाजपा नेता संजय श्रीवास्तव कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर कहा- मेरे सम्पर्क में आए सभी लोग कराएं जांच, हो जाएं क्वारंटाइन

  •  
  • Publish Date - August 17, 2020 / 10:41 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:16 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है, रोजाना प्रदेश के अलग—अलग जिलों से 400 से अधिक नए मामले सामने आ रहे हैं। वहीं दूसरी ओर मौत के आंकड़ों का ग्राफ भी तेजी से ऊपर उठ रहा है। इसी बीच खबर आ रही है कि भाजपा नेता संजय श्रीवास्तव कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट कर दी है।

Read More: सोनू सूद अब फिलीपींस के 13 बच्चों को देंगे नई जिंदगी, कराएंगे लिवर ट्रांसप्लांट, परिजनों के साथ बच्चे मनीला से पहुंचे भारत

संजय श्रीवास्तव ने ट्वीट कर लिखा है कि कोरोना जांच करवाने पर मेरी रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है। हाल ही में जो भी व्यक्ति मेरे सम्पर्क में आए हैं उनसे अनुरोध है कि अपनी कोरोना जांच करवा लें एवं रिपोर्ट आने तक स्वयं को क्वारंटाइन करें।

Read More: फेसबुक पर सियासी बवाल के बीच कांग्रेस बोली- बीजेपी के इशारे पर संजय झा ने किया ऐसा ट्वीट, ध्यान न भटकाएं

बता दें कि छत्तीसगढ़ में कल भी कुल 576 नए मरीजों की पुष्टि हुई थी। इसके साथ प्रदेश में अब प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 15621 हो गई है। इनमें से 10235 संक्रमित इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं और 5244 लोगों का डॉक्टरों की निगरानी में उपचार जारी है। जबकि प्रदेश में 142 लोगों की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो चुकी है।