बीजेपी नेता और पूर्व मंत्री थामेंगे कांग्रेस का हाथ, पूर्व सीएम दिलाएंगे प्राथमिक सदस्यता

बीजेपी नेता और पूर्व मंत्री थामेंगे कांग्रेस का हाथ, पूर्व सीएम दिलाएंगे प्राथमिक सदस्यता

  •  
  • Publish Date - July 23, 2020 / 04:44 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:07 PM IST

गुना। बीजेपी नेता और पूर्व मंत्री केएल अग्रवाल आज कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं। पूर्व मंत्री केएल अग्रवालअपने समर्थकों के साथ भोपाल में कांग्रेस की सदस्यता ले सकते हैं ।

ये भी पढ़ें- शून्य से माइनस 50 डिग्री तक तैनाती के लिए वायुसेना की तैयारी.. लद्दाख में तैनात होंगे ये

बीजेपी नेता और पूर्व मंत्री केएल अग्रवाल पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की मौजूदगी में कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं। बता दें कि बीजेपी सरकार में मंत्री रहे केएल अग्रवाल ने पहले ही साफ कर दिया था कि अगर उपचुनाव में कांग्रेस टिकट देती है, तो वह बमोरी से चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा था कि हरदिन वह वीडियोकॉल और टेलीफोन पर क्षेत्र के सैंकड़ों कार्यकर्ताओं से संपर्क में है।

ये भी पढ़ें- अमेरिका ने चीन पर की सबसे बड़ी कार्रवाई, 72 घंटे के अंदर वाणिज्य दूतावास बंद करने का

केएल अग्रवाल निजी वाहनों से लगभग 200 से अधिक समर्थकों के साथ भोपाल के लिए रवाना हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक केएल अग्रवाल को कांग्रेस बमोरी सीट से उम्मीदवार बना सकती है।