बजट सत्र को लेकर बीजेपी ने जारी किया व्हिप, विधायकों को अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश

बजट सत्र को लेकर बीजेपी ने जारी किया व्हिप, विधायकों को अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश

  •  
  • Publish Date - March 15, 2020 / 06:05 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:46 PM IST

भोपाल, मध्यप्रदेश। विधानसभा के बजट सत्र को लेकर भाजपा ने व्हिप जारी कर दिया है। विधानसभा के पूरे सत्र को लेकर ये व्हिप जारी किया गया है। विधायकों को अनिवार्य रूप से सत्र में उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए है।

पढ़ें- सरकार पर संकट के बीच पुलिस के आला अधिकारियों को निर्देश, एयरपोर्ट स…

पढ़ें- कोई किंतु-परंतु नहीं, 16 मार्च को साबित करें बहुमत, मध्यप्रदेश सरका…

बता दें 16 मार्च से बजट सत्र शुरू होने वाला है। लेकिन इससे पहले राज्यपाल ने राज्य सरकार को बहुमत साबित करने के निर्देश दिए हैं। बेंगलुरू से सभी 22 विधायकों ने एक बार फिर वीडियो जारी कर इस्तीफे की पुष्टि कर दी है।ॉ

पढ़ें- सरकार बचाने नहीं कोरोना से बचाव के लिए बुलाई है कैबिनेट बैठक, स्वास्थ्य मंत्री ने कहा- सरकार कायम…

वहीं जयपुर से कांग्रेस के 89 और 4 निर्दलीय विधायक भोपाल पहुंच चुके हैं। सभी विधायक दल की बैठक में शामिल होंगे। फ्लोर टेस्ट से पहले कल के लिए रणनीति तैयार की जाएगी। राज्यपाल ने स्पष्ट किया है कि अभिभाषण के बाद राज्य सरकार को विश्वासमत हासिल करने के लिए बहुमत साबित करने के निर्देश दिए हैं। क्योंकि विधायकों के इस्तीफे के बाद बीजेपी ने बहुमत होने का दावा किया है।