डैमेज कंट्रोल में जुटी बीजेपी, पूर्व गृहमंत्री ने कहा- हम तो पहले कर रहे थे विधेयक का समर्थन

डैमेज कंट्रोल में जुटी बीजेपी, पूर्व गृहमंत्री ने कहा- हम तो पहले कर रहे थे विधेयक का समर्थन

  •  
  • Publish Date - July 25, 2019 / 07:06 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:52 PM IST

भोपाल। फ्लोर टेस्ट में फेल होने के बाद बीजेपी डैमेज कंट्रोल में जुट गई है। इस मामले में पूर्व गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह का बयान सामने आया है। भूपेंद्र सिंह ने कांग्रेस पर हॉर्स ट्रेडिंग की कोशिश का आरोप लगाया है। सिंह ने कहा कि
फ्लोर टेस्ट में बीजेपी लाइन के खिलाफ वोट कर विधायक त्रिपाठी और कोल ने पार्टी को चीट किया है । जब भूपेंद्र सिंह से प्लोट टेस्ट में फेल होने के बारे सवाल किया गया तो जवाब में भूपेंद्र सिंह ने कहा ऐसी तो कोई बात नहीं है। पार्टी इस विधेयक का समर्थन कर रही थी। लेकिन डिविजन मांगना पहले से तय था।

ये भी पढ़ें- प्रदेश संगठन से हाईकमान नाराज, विधायकों को सदन में मौजूद रहने के लि…

मध्यप्रदेश विधानसभा में फ्लोर टेस्ट में फेल होने के और दो विधायकों के पाला बदलने के बाद बीजेपी हरकत में आ गई है। विधानसभा में फ्लोर टेस्ट के बाद BJP संगठन नाराज़ है। संगठन मंत्री सुहास भगत से शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह को तलब किया है। संगठन मंत्री सुहास भगत नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव से भी जवाब तलब किया हैं। इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज के घर आपात बैठक बुलाई गई थी । बैठक में फ्लोर मैनेजमेंट फेल होने को लेकर समीक्षा की गई है। बैठक में 20 से ज्यादा विधायक शामिल हुए थे। शिवराज के आवास पर बुलाई इस बैठक में नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव, नरोत्तम मिश्रा, राजेन्द्र शुक्ल भी मौजूद रहे। बैठक में फ्लोर टेस्ट में नाकाम रहने के कारणों पर मंथन किया गया है । वहीं इस बैठक के बाद संगठन मंत्री सुहास भगत ने शिवराज और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह को भी तलब किया था।

ये भी पढ़ें- फ्लोर टेस्ट में बीजेपी की किरकिरी से संगठन नाराज, पूर्व सीएम-प्रदेश…

बता दें कि मध्यप्रदेश विधानसभा में बुधवार को दंड विधि संशोधन विधेयक पर मत विभाजन में भाजपा के दो विधायकों नारायण त्रिपाठी (मैहर) शरद कौल (ब्यौहारी) ने कांग्रेस के पक्ष में मतदान कर सरकार की नीतियों से सहमति जताई है। साथ ही बार बार अल्पमत की सरकार कहने वाले भाजपा के नेताओं को आइना भी दिखाया है।

ये भी पढ़ें- फ्लोर टेस्ट में फेल होने पर बीजेपी में हड़कंप, पूर्व सीएम के घर बुल…

ज्ञात हो कि गौ-रक्षकों के नाम पर गुंडागर्दी कर रहे लोगों पर लगाम कसने गौवंश वध प्रतिशेध संशोधन विधेयक 2019 प्रस्तुत किया। इस दौरान सदन में मौजूद भाजपा विधायक बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी और विधायक शरद कौल ने ना केवल क्रॉस वोटिंग की बल्कि सीएम कमलनाथ के पक्ष में बयान भी दिया। दोनों विधायकों ने कमलनाथ को विकास पुरुष बताते हुए अपना समर्थन देने की बात कही है। इस विधेयक के तहत दोषी व्यक्ति को 3 साल तक की सजा हो सकती है। प्रदेश विधान सभा में बुधवार को गौवंश वध प्रतिशेध संशोधन विधेयक 2019 पास हो गया।

ये भी पढ़ें- सीएम हेल्पलाइन में लापरवाही बरतने वाले 4 कर्मचारी सस्पेंड, वेतन भी …

दोनों विधायक कांग्रेस से भाजपा में हुए थे शामिल
ज्ञात हो कि 2014 लोकसभा चुनाव से दो दिन पहले मैहर से कांग्रेस विधायक नारायण त्रिपाठी ने भाजपा पार्टी से नाराज होकर भजापा में प्रवेश कर लिया था। इसके बाद 2016 के उप चुनाव में भाजपा के सिंबल पर चुनाव लड़ा और कांग्रेस के मनीष पटेल को 28282 मतों से हराया। नारायण त्रिपाठी 2005 में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष भी रहे। वहीं, एक समय में कांग्रेस का गढ़ कहे जाने वाले ब्यौहारी विधानसभा क्षेत्र के विधायक शरद कौल ने 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के रामपाल स‍िंह 32450 वोटों से हराया था। अब वे कांग्रेस में वापसी करने की राह पर हैं।