इंदौर: कोरोना संकट के बीच मध्यप्रदेश में एक बार फिर सियासी घमसान तेज हो गई है। जहां एक ओर शिवराज सरकार के कैबिनेट विस्तार की खबरें सामने आ रही है, वहीं दूसरी ओर भाजपा नेताओं की नाराजगी की खबरें भी चर्चा में है। इसी बीच प्रेमचंद गुड्डू की नाराजगी को लेकर भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने बड़ा बयान दिया है।
Read More: पाकिस्तान के रिहायशी इलाके के पास विमान दुर्घटनाग्रस्त, 100 लोग थे सवार
कैलाश विजयवर्गीय ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि गुड्डू को पार्टी में अपेक्षा के अनुरूप सम्मान नहीं मिला है, लेकिन गुड्डू की अपेक्षा भी ज्यादा थी। हालांकि गुड्डू की पार्टी में उपेक्षा भी हुई है। लेकिन अगर गुड्डू धैर्य रखते तो उनका नुकसान नहीं होता।
Read More: कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद कांकेर में टोटल लॉकडाउन, शहर को किया गया सील
गौरतलब है कि बीते दिनों भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया और तुलसी सिलावट का विरोध करने वाले पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू ने प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा को पत्र भेजा था। गुड्डू ने लिखा था कि मैं 9 फरवरी को ही भाजपा से इस्तीफा दे चुका हूं। मुझे मीडिया के जरिए पार्टी की ओर से कारण बताओ नोटिस जारी करने के बारे में पता चला है। लेकिन, मेरे पास अब तक ऐसा कोई नोटिस नहीं आया है।
Read More: छत्तीसगढ़ में दो और कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि, प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 89