BJP चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक आज,चुनाव की तैयारियों पर होगी चर्चा
BJP चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक आज,चुनाव की तैयारियों पर होगी चर्चा
भोपाल। लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर BJP चुनाव प्रबंधन समिति की आज बैठक है। इस बैठक में चुनाव की तैयारियों को लेकर रणनीति बनाई जाएगी। बैठक में पूर्व सीएम शिवराज सिंह, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, थावरचंद गहलोत, प्रभात झा, कैलाश विजयवर्गीय, राकेश सिंह, गोपाल भार्गव समेत कई बीजेपी के कई दिग्गज नेता शामिल होंगे।
ये भी पढ़ें:देश के ये दिग्गज नहीं लड़ेंगे लोकसभा चुनाव, ये वजह बताई
लोकसभा चुनाव की तैयारी के लिहाज ये बैठक काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है। इसके साथ ही बैठक में जिलाध्यक्ष, विधायक, लोकसभा प्रभारी और संयोजकों को भी बुलाया गया है। बैठक में
जिलाध्यक्ष, विधायक, लोकसभा प्रभारी और संयोजकों को 29 बिंदुओं की तैयारी के साथ बुलाया गया है। वहीं बैठक के दौरान केंद्रीय नेतृत्व से मिले कार्यक्रमों का फीडबैक भी लिया जाएगा।

Facebook



