दंतेवाड़ा उपचुनाव के उम्मीदवार के लिए भाजपा में मंथन, कांग्रेस ने देवती कर्मा को फिर उतारा चुनावी मैदान में

दंतेवाड़ा उपचुनाव के उम्मीदवार के लिए भाजपा में मंथन, कांग्रेस ने देवती कर्मा को फिर उतारा चुनावी मैदान में

  •  
  • Publish Date - August 30, 2019 / 02:11 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:52 PM IST

रायपुर: दंतेवाड़ा उपचुनाव की तारीख का ऐलान होते ही प्रदेश की सियासत में उथल पुथल शुरू हो गया है। जहां एक ओर कांग्रेस ने देवती कर्मा को दंतेवाड़ा के चुनावी मैदान में उतारने का फैसला लिया है। वहीं, भाजपा ने भी उम्मीदवार के नाम के लिए मंथन शुरू कर दिया है। शुक्रवार को भाजपा ने चुनाव समिति की बैठक बुलाई है। बताया जा रहा है कि इस बैठक में दंतेवाड़ा उपचुनाव के उम्मीदवार के नाम को लेकर मंथन किया जाएगा।

Read More: PCC चीफ के लिए घमासान के बीच कांग्रेस ने अशोक चौहाण को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी

बता दें कि साल 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने देवती कर्मा को चुनावी मैदान में उतारा था, लेकिन उन्हें भाजपा उम्मीदवार भीमा मंडावी के हाथों हार का सामना करना पड़ा। भीमा मंडावी की हत्या के बाद दंतेवाड़ा की सीट खाली है। देखना यह होगा कि इस बार देवती कर्मा अपनी जीत सुनिश्चित करती है या नए उम्मीदवार के दम पर भाजपा एक बार फिर दंतेवाड़ा में भगवा लहराने में कामयाब होती है।

Read More: विधायकों ने लिखा सीएम को शिकायती पत्र, ​आमंत्रण कार्ड में नाम नही होने पर जिला प्रशासन पर लगाया उपेक्षा का आरोप

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/5I9nzuytNYY” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>