नगरीय निकाय चुनाव के लिए भाजपा आज जारी करेगी संकल्प पत्र, आम जनता और युवाओं की सुविधाओं का समावेश

नगरीय निकाय चुनाव के लिए भाजपा आज जारी करेगी संकल्प पत्र, आम जनता और युवाओं की सुविधाओं का समावेश

  •  
  • Publish Date - December 16, 2019 / 04:01 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:13 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में नगरिय निकाय चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी चरम पर है। राजनीति दलों ने चुनाव के लिए पूरी तैयारी कर ली है। राजनीतिक दलों के नेता और उम्मीदवार जनता के बीच अपनी पैठ बनाने में लगे हुए हैं। इसी बीच खबर आ रही है कि छत्तीसगढ़ भाजपा नगरीय निकाय चुनाव के लिए अपना संकल्प पत्र जारी करेगी। संकल्प पत्र दोपहर में जारी किया जाएगा।

Read More: कड़ाके ठंड ने दिखाया लोगों के स्वास्थ्य पर असर, ब्रेन अटैक और हार्ट अटैक से 13 मरीजों की मौत, 150 से अधिक का इलाज जारी

बताया जा रहा है कि भाजपा ने संकल्प पत्र में किसानों, युवाओं, विकास,और आम जनता की मूलभूत सुविधाओं का समावेश किया है। संकल्प पत्र तैयार करने से पहले भाजपा ने प्रदेश के हर जिले से कार्यकर्ताओं से सुझाच मंगवाए थे और इसी के आधार पर ही संकल्प पत्र तैयार किया गया है।

Read MorE: झारखंड विधानसभा चुनाव: चौथे चरण के लिए मतदान सुबह 7 बजे से शुरू, 4 जिलों के 15 विधानसभा सीटों पर डाले जाएंगे वोट

संकल्प पत्र पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, संकल्प पत्र समिति के संयोजक बृजमोहन अग्रवाल, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक की मौजूदगी में जारी किया जाएगा।

Read More: बब्बू-छब्बू के अवैध निर्माण पर चलेगा निगम का बुल्डोजर, जानिए कैसे शर्ट बनाने और पेंटरी करने वाले से बन गए भू माफिया

जीत का दावा
ज्ञात हो कि बीते दिनों भाजपा नगरीय निकाय चुनाव प्रभारी अमर अग्रवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया से बात करते हुए प्रदेश में बहुमत से जीत का दावा किया था। इस दौरान उन्होंने इस बात का भी खुलासा किया था कि संकल्प पत्र दो से तीन दिन के भीतर जारी कर दिया जाएगा।

Read More: ‘विजय दिवस’ कार्यक्रम में सीएम कमलनाथ होंगे शामिल, बांग्लादेश मुक्ति संग्राम में शहीद जवानों के परिजनों को करेंगे सम्मानित