भाजपा उम्मीदवार ओजस्वी मंडावी बुधवार को दाखिल करेंगी नामांकन, डॉ. रमन सिंह सहित ये नेता रहेंगे मौजूद

भाजपा उम्मीदवार ओजस्वी मंडावी बुधवार को दाखिल करेंगी नामांकन, डॉ. रमन सिंह सहित ये नेता रहेंगे मौजूद

  •  
  • Publish Date - September 3, 2019 / 12:17 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:23 PM IST

रायपुर: दंतेवाड़ा उप चुनाव को लेकर उम्मीदवारों के नामांकन का दौर शुरू हो गया है। जहां मंगलवार को कांग्रेस उम्मीदवार देवती कर्मा ने अपना नामांकन दाखिल किया। वहीं, दूसरी ओर भाजपा उम्मीदवार ओजस्वी मंडावी बुधवार 04 सितंबर को आपना नामांकन दाखिल करेंगी। इस मौके पर भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री सौदान सिंह, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विक्रम उसेंडी, प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक और प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय भाजपा प्रत्याशी और कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाने उपस्थित रहेंगे।

Read More: देश में मंदी की मार के बीच बैंकिंग सेक्टर को लेकर मोदी कैबिनेट का बड़ा फैसला, IDBI बैंक को उबारने सरकार करेगी निवेश

पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. सिंह, राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री सौदान सिंह व संगठन महामंत्री साय मंगलवार को दोपहर दंतेवाड़ा के लिए रवाना हुए हैं। वे सभी रात्रि विश्राम जगदलपुर में करेंगे और कल बुधवार की सुबह दंतेवाड़ा पहुंचेंगे। नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक बुधवार की सुबह दंतेवाड़ा के लिए रवाना होंगे। गत विधानसभा चुनाव में दंतेवाड़ा विस क्षेत्र में विजयी रहे विधायक भीमा मंडावी की नक्सली हमले में शहादत के बाद यह सीट रिक्त हुई थी। इस सीट के लिए घोषित उपचुनाव के लिए आगामी 23 सितंबर को मतदान होगा और 25 सितंबर को नतीजों की घोषणा होगी। भाजपा ने शहीद भीमा मंडावी की पत्नी श्रीमती ओजस्वी मंडावी को अपना प्रत्याशी बनाया है।

Read More: 7th Pay Commission: केंद्र सरकार के कर्मचारियों के वेतन में 12,500 रुपये की बढ़ोतरी! जानें कैसे

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/gPD9RA2rjSc” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>