बिलासपुर। नवनिर्वाचित मेयर रामशरण यादव और स्पीकर शेख नजीरुद्दीन निर्वाचन के बाद सोमवार को पहली बार टाउनहॉल पहुंचे। यहां उन्होंने विधिवत पूजापाठ के साथ अपना कामकाज संभाला और निर्वाचित पार्षदों के साथ बैठक की।
Read More News: IPL: इस सीजन में एक दिन में केवल एक ही मैच, 24 मई को फाइनल और 29 मार्च से शुर…
मेयर रामशरण ने इस दौरान अपनी प्राथमिकताओं पर मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि, पुरानी बिगड़ी व्यवस्थाओं को सुधारने का उनका पूरा प्रयास होगा। पहली प्राथमिकता उनकी जीवनदायिनी अरपा नदी को पुनर्जीवित करने की होगी, ताकि अरपा में 12 महीने पर्याप्त पानी उपलब्ध रह सके।
Read More News: छत्तीसगढ़ में मौसम ने ली करवट, शीतलहर ने बढ़ाई कंपकंपी, कई स्थानों …
आगे उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि, सभी सीनियर,जूनियर साथ हैं कांग्रेस में कहीं कोई खींचतान और भीतरघात की स्थिति नहीं है। बहुमत के साथ कांग्रेस निगम के सत्ता में आई है, सभी मिलकर काम करेंगे और शहर विकास को गति देंगे। उनके कार्यकाल में सारे पार्षद महापौर हैं और सारे पार्षद एमआईसी सदस्य, कहीं कोई भेदभाव नहीं है।
Read More News: अपने नेता के खिलाफ रेप के आरोपों की जांच करेगा बीजेपी का दल, डीजीपी…