पुलिस को बड़ी सफलता, 8 आरोपियों से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री जब्त, नक्सलियों को करते थे सप्लाई

पुलिस को बड़ी सफलता, 8 आरोपियों से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री जब्त, नक्सलियों को करते थे सप्लाई

  •  
  • Publish Date - July 7, 2021 / 12:53 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:04 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने नक्सलियों की एंटी नक्सल चेन को पकड़ा है। ऐसी जानकारी मिली है कि पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध हथियार का जखीरा भी पकड़ा है। नक्सलियों को सप्लाई होने वाला जखीरा जब्त होने की खबर है। अवैध हथियारों का जखीरा बालाघाट जोन में सप्लाई होने वाला था।

ये भी पढ़ें-  दिलीप कुमार की वजह से सिनेमा का प्रशंसक बना : मनोज कुमार

इस मामले में एंटी नक्सल IG मोहम्मद फरीद शापू ने खुलासा किया है, शापू के मुताबिक मध्यप्रदेश पुलिस ने बालाघाट में नक्सलियों को हथियार की आपूर्ति करने वाला एक गिरोह को पुलिस ने पकड़ा है।

ये भी पढ़ें-  केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने पद से इस्तीफा दिया

जानकारी के मुताबिक राजस्थान, महाराष्ट्र मध्यप्रदेश के तस्कर पकड़े गए हैं। ये गिरोह नक्सलियों कोअवैध हथियार सप्लाई करने वाले थे । 8 आरोपियों से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री जब्त की गई है। ये गिरोह कई बार नक्सलियों को अवैध हथियार और विस्फोट सामग्री सप्लाई कर चुका है ।