सीधी रेप मामले में पूर्व सीएम कमलनाथ का बड़ा बयान, कहा- सर्फ कन्या पूजन से ही काम नहीं चलेगा, सरकार कड़े कदम उठाए

सीधी रेप मामले में पूर्व सीएम कमलनाथ का बड़ा बयान, कहा- सर्फ कन्या पूजन से ही काम नहीं चलेगा, सरकार कड़े कदम उठाए

  •  
  • Publish Date - January 11, 2021 / 12:03 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:38 PM IST

भोपालः जिले में एक महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। दिल्ली की निर्भया के साथ हुए गैंगरेप की तर्ज पर वारदात को अंजाम दिया गया है। इस घटना को लेकर पूर्व सीएम कमलनाथ ने खेद व्यक्त करते हुए राज्य सरकार को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने कहा है कि सरकार इस दिशा में कड़े कदम उठाए सिर्फ कन्या पूजन से ही काम नहीं चलेगा।

Read More: PM मोदी की राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक जारी, सीएम भूपेश बघेल भी बैठक में शामिल, कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर हो रही चर्चा

पूर्व सीएम कमलनाथ ने ट्वीट कर लिखा है कि सीधी जिले के अमिलिया थाना क्षेत्र में एक महिला के साथ घटित दरिंदगी व हैवानियत की घटना बेहद शर्मसार करने वाली है। प्रदेश में बहन-बेटियों के साथ अत्याचार व दरिंदगी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है, सरकार इस दिशा में कड़े कदम उठाए सिर्फ कन्या पूजन से ही काम नहीं चलेगा, बहन-बेटियों को समुचित सुरक्षा भी प्रदान करना होगी। इस वीभत्स , घृणित घटना के दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो , पीडिता के समुचित इलाज की सरकार व्यवस्था करे , पीड़ित परिवार की हरसंभव मदद की जाए।

Read More: अनुष्का शर्मा ने दिया बेटी को जन्म, विराट कोहली बने पिता, ट्वीट कर दी जानकारी

गौरतलब है कि तीन दरिंदो ने महिला से वीभत्स तरीके से रेप किया, इसके बाद आरोपियों ने महिला के प्राइवेट पार्ट में सरिया भी डाल दिया। गंभीर हालत में महिला को अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

Read More: पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री 12 और 13 जनवरी को लेंगे राज्य स्तरीय समीक्षा बैठक, देखें शेड्यूल

सीधी में विधवा महिला के साथ गैंगरेप मामले में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बयान दिया है। गृहमंत्री ने कहा कि सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, फास्ट ट्रैक कोर्ट में मामला चलेगा। आरोपियों को सख्त सजादी जाएगी। आरोपियों ने दरिंदगी दिखाते हुए विधवा महिला के साथ गैंगरेप के बाद प्राइवेट पार्ट में सरिया डाला था ।

Read More: निवेशकों के लिए अनुकूल राज्यों की सूची में छत्तीसगढ़ टॉप 10 में, तीसरी तिमाही में विनिर्माण के क्षेत्र में 10228 करोड़ का मिला निजी निवेश