सस्ता समान बेच रहे व्यापारी की शॉप पर बड़े दुकानदारों ने की लूट, ग्राहकी कम होने से थे नाराज | Big shopkeepers looted merchant's shop selling cheap goods Unhappy due to lack of subscription

सस्ता समान बेच रहे व्यापारी की शॉप पर बड़े दुकानदारों ने की लूट, ग्राहकी कम होने से थे नाराज

सस्ता समान बेच रहे व्यापारी की शॉप पर बड़े दुकानदारों ने की लूट, ग्राहकी कम होने से थे नाराज

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:57 PM IST
,
Published Date: October 14, 2019 8:08 am IST

सागर । व्यापारिक प्रतिद्वंदता के चलते व्यापारियों के एक गुट ने सस्ता माल बेच रहे व्यापारी की दुकान में घुस कर पूरी दुकान का माल लूट लिया और पिकअप वाहनों में माल ले उड़े, घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी,पुलिस ने व्यापारी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है।

ये भी पढ़ें- सलमान खुर्शीद ने कांग्रेस नेताओं को लिया निशाने पर, कहा इस नेता को …

दरअसल कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थित मयंक ट्रेडर्स कॉस्मेटिक्स का सामान बेचा जाता है, शहर के अन्य थोक विक्रेता लगभग 15 से 20 की संख्या में मयंक ट्रेडर्स पर पहुंचे और कम दाम में माल बेचने पर कहा सुनी करने लगे, बात विवाद तक पहुंची और अन्य व्यापारियों ने मयंक ट्रेडर्स का सारा माल पिकअप वेन में भरवाया और लेकर चलते बने। यह घटना 3 अक्टूबर की है लेकिन तब से लेकर आज तक मयंक ट्रेडर्स के मालिक महेश जैन इस मामले की शिकायत लेकर थाने में भटकते रहे, लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट तक दर्ज नहीं की,

ये भी पढ़ें- पीएम मोदी की भतीजी से पर्स और मोबाइल छीनने वाला आरोपी गिरफ्तार, साम…

रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी आप बीती सुनाते हुए पीड़ित महेश जैन ने बताया कि शहर के थोक व्यापारी राजेश पंडित, मनीष गुप्ता, शैलेंद्र जैन, बद्री साहू, वीरेंद्र साहू , विष्णु साहू , अनिल केसरवानी , रत्नेश घोसी , अतुल तिवारी ,उदय ठाकुर ,सुबोध चंदेरिया ,सहित 25 लोगों पर लूट लूट का आरोप लगाते हुए कहा कि ये सभी लोग उसकी फर्म पर आए, यह लोग पहले गालियां देते रहे फिर मारपीट पर उतारू हो गए। घटना का वीडियो भी महेश जैन ने मीडिया को उपलब्ध कराया है। इस मामले में बात करने के लिए पुलिस का कोई अधिकारी तो सामने नहीं आया, हालांकि मामला मीडिया के संज्ञान में आने की सूचना के बाद देर रात में कोतवाली पुलिस ने इन 25 आरोपियों के विरुद्ध ठगी और धोखाधड़ी की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/1xEq8tQS8n4″ frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

 
Flowers