कोरोना संकट से तेजी से उबर रहा छत्तीसगढ़, पॉजिटिविटी दर में दर्ज की गई बड़ी कमी, देखें स्थिति

कोरोना संकट से तेजी से उबर रहा छत्तीसगढ़, पॉजिटिविटी दर में दर्ज की गई बड़ी कमी, देखें स्थिति

  •  
  • Publish Date - May 16, 2021 / 02:18 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:47 PM IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ में पॉजिटिविटी दर लगातार घटते जा रही है। बीते 15 मई को प्रदेश की पॉजिटिविटी दर और गिरकर 11 प्रतिशत पर पहुंच गई है। 15 मई को प्रदेश भर में जांचे गए 70 हजार 239 सैंपलों में से 7664 सैंपल पॉजिटिव पाए गए।

ये भी पढ़ें
::छत्तीसगढ़ के इन दो जिलों में भी बढ़ा लॉकडाउन, अब तक 25 जिले हुए लॉक, 3 जिलों में एक जून तक प्रतिबंध

विगत 14 मई को प्रदेश की पॉजिटिविटी दर 12 प्रतिशत और 13 मई को 14 प्रतिशत थी।

ये भी पढ़ें
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया ‘अरपा उत्थान एवं तट संवर्धन कार्य’ का शिलान्यास, 93 करोड़ 70 लाख रुपये की लागत से होगा काम

प्रदेश में 15 मई को 11 हजार 475 मरीज कोरोना से स्वस्थ हुए हैं। इनमें से 11 हजार 088 मरीजों ने होम आइसोलेशन में उपचार कराकर कोरोना को मात दी है। कोविड अस्पतालों और कोविड केयर सेंटर्स में इलाज के बाद स्वस्थ हुए 387 मरीजों को डिस्चार्ज किया है।

ये भी पढ़ें
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया ‘अरपा उत्थान एवं तट संवर्धन कार्य’ का शिलान्यास, 93 करोड़ 70 लाख रुपये की लागत से होगा काम