रायपुर। कोरोनाकाल में पुलिस महकमे में बड़ा बदलाव किया गया है ।अजय यादव बने रायपुर के नए एसएसपी बनाए गए हैं। आरिफ हुसैन डीआईजी, EOW, ACB, प्रशांत ठाकुर दुर्ग एसपी, की जिम्मेदारी दी गई है।
वहीं इंदिरा कल्याण एलेसेला, एसपी, बलौदाबाजार भाटापारा, दी गई है। टीआर कोशिमा, एसपी सरगुजा, बनाए गए हैं। रामकृष्ण साहू, एसपी बलरामपुर को जिम्मेदारी दी गई है।
ये भी पढ़ें- अंधविश्वास: मौत को मात देने इस युवती को गोबर से ढका, आखिरकार दो लोगों की नहीं
देखें सूची-
IPS अजय यादव – SSP रायपुर
IPS आरिफ शेख की लेंगे जगह
आरिफ शेख- उप पुलिस महानिरीक्षक, EOW, ACB
IPS प्रशांत ठाकुर- SP दुर्ग
IPS सिद्धार्थ तिवारी- SP कोंडागांव
IPS टी आर कोशिमा- SP सरगुजा
IPS रामकृष्ण साहू- SP बलरामपुर
IPS इंदिरा कल्याण इलिसेला- SP बलौदाबाजार
IPS उदय किरण- एडिशनल SP, दंतेवाड़ा
पंकज चंद्रा SP- EOW, ACB
IPS शंकरलाल बघेल – कमांडेंट जंगलवार फेयर
अभिषेक माहेश्वरी- AIG इंटेलीजेंस
अभिषेक माहेश्वरी को एडि. SP क्राइम का भी अतिरिक्त प्रभार
अभिषेक माहेश्वरी के पास उरला CSP का चार्ज भी रहेगा
IPS बालाजी राव सोमावार- जशपुर SP
मोहन मरकाम ने की थी बालाजी राव की शिकायत
IPS बी एस ध्रुव- AIG नक्सल ऑपरेशन PHQ
IPS आशुतोष सिंह- कमांडेंट माना बटालियन
सुनील शर्मा- ASP सुकमा
13 IPS के प्रभार बदले, 1 SPS के प्रभार बदले
SPS के 1 अधिकारी को अतिरिक्त प्रभार
देखें सूची-