भोपाल। जिला प्रशासन ने बीड़ी-सिगरेट, गुटखा बेचने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया है। इसके साथ ही अब सार्वजनिक जगहों पर थूकने पर पुलिस FIR दर्ज करेगी। वहीं अब घर से बिना मास्क लगाकर निकलने वाले लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
इसे लेकर जिला प्रशासन ने आदेश जारी किया है। उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार ने लॉकडाउन में पहले से ही शराब दुकानों को बंद किए हुए हैं। वहीं इसके उल्लंघन पर कड़ी कार्रवाई भी की जा रही है।
बता दें कि मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा थमने का नाम नहीं ले रहा है। आज भी नए मरीज मिले हैं, जिसके बाद आंकड़ा बढ़कर 1900 के पार पहुंच गया है। फिलहाल सरकार कोरोना पर काबू पाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।