रायपुर: मोदी सरकार के निर्देशानुसार एक मई से 18 साल से अधिक उम्र के लोगों का वैक्सीनेशन किया जाना है। वैक्सीनेशन के लिए राज्य की सरकारेां ने वैक्सीनेशन के लिए पूरी तैयारी कर ली है। लेकिन अब एक मई से होने वाले टीकाकरण को लेकर संशय की स्थिति बनी हुई है। एक मई से शुरू होने वाले वैक्सीनेश को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने आज शाम बैठक बुलाई है। बैठक में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव और वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहेंगे।
Read More: आयुष यूनिवर्सिटी के ऑफलाइन परीक्षा पर HC ने लगाई रोक, 3 से 10 मई तक होने वाली थी परीक्षा
वहीं, दूसरी ओर प्रदेश सरकार ने 18 साल से अधिक उम्र के लोगों के वैक्सीनेशन के लिए 25 लाख और टीके का ऑर्डर दिया है। बता दें कि सरकार ने पहले ही 50 लाख वैक्सीन का ऑर्डर दिया है। वहीं, अब 25 लाख और वैक्सीन के ऑर्डर के साथ सरकार ने कुल 75 लाख वैक्सीन का ऑर्डर लगाया है। इससे पहले सरकार ने सीरम व भारत बायोटेक को 25-25 लाख डोज का ऑर्डर दिया था।