विधानसभा में भूपेश बघेल ने पेश किया विनियोग विधेयक, हंगामे के बाद सभापति ने भाजपा विधायकों को पूरे दिन के लिए किया निलंबित

विधानसभा में भूपेश बघेल ने पेश किया विनियोग विधेयक, हंगामे के बाद सभापति ने भाजपा विधायकों को पूरे दिन के लिए किया निलंबित

  •  
  • Publish Date - March 9, 2021 / 08:05 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:51 PM IST

रायपुर: विधानसभा के बजट सत्र की कार्यवाही 10 मिनट के स्थगन के बाद फिर शुरू हुई। सदन की कार्यवाही शुरू होने पर सभापति सत्यनारायण शर्मा ने ​बीजेपी विधायकों का निलंबन समाप्त किया। लेकिन ​बीजेपी विधायक स्थगन प्रस्ताव पर चर्चा कराने की मांग पर अड़े रहे। बीजेपी विधायक एक बार फिर से गर्भगृह में नारेबाजी करने लगे। इसके बाद सभापति ने भाजपा विधायकों को सदन के बाहर जाने के निर्देश के दिया, लेकिन वे नारेबाजी करते रहे। अंतत: बीजेपी विधायकों को पूरे दिन के लिए निलंबित कर दिया गया। वहीं, सदन की कार्यवाही पांच मिनट बाद फिर से स्थगित कर दी गई।

Read More: ‘काश इतनी चिंता आपको पहले होती’, कांग्रेस में वापसी वाले राहुल गांधी के बयान पर सिंधिया का पलटवार

पांच मिनट बाद सदन की कार्यवाही शुरू हुई तो सीएम भूपेश बघेल ने विनियोग विधेयक पेश किया। फिलहाल विनियोग विधेयक पर चर्चा जारी है।

Read More: मध्यप्रदेश विधानसभा में किसान कर्ज माफी को लेकर विपक्ष ने सरकार को घेरा, सदन में लगे किसान विरोधी नारे, दो विधायक बैठे धरने पर

इससे पहले सदन की कार्यवाही के दौरान विपक्ष ने स्थगन प्रस्ताव पेश किया। विपक्ष ने पाटन के बठेना गांव में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत के मामले को लेकर स्थगन प्रस्ताव दिया था। मामले को लेकर पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि देश के इतिहास में बठेना जैसी घटना नहीं हुई, जांच की दिशा को बदलने की कोशिश की जा रही है। परिवार की स्थिति बेहद खराब है, कोई सहायता तो मिलनी चाहिए। सदन का कामकाज रोककर इस मामले में चर्चा कराया जाना चाहिए। मामले को लेकर बीजेपी विधायकों ने स्थगन पर चर्चा की मांग रखी है।

Read More: झूलन की घातक गेंदबाजी के सामने नहीं टिक पाए दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी, पूरी टीम 157 रन पर ढेर