भूपेश कैबिनेट की बैठक, शहीद वीर नारायण सिंह के परिवार के 3 सदस्यों को हर माह मिलेगा पेंशन, इन फैसलों पर भी लगी मुहर

भूपेश कैबिनेट की बैठक, शहीद वीर नारायण सिंह के परिवार के 3 सदस्यों को हर माह मिलेगा पेंशन, इन फैसलों पर भी लगी मुहर

  •  
  • Publish Date - July 3, 2019 / 03:16 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:54 PM IST

रायपुर: सीएम भूपेश बघेल ने बुधवार को मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई थी। बैठक में सीएम भूपेश बघेल और मंत्री मंडल के सदस्यों ने नए मंत्री अमरजीत सिंह भगत का स्वागत किया। बैठक में सरकार ने शहीद वीर नारायण सिंह के परिवार के 3 सदस्यों को प्रतिमाह एक हजार रुपए पेंशन देने का फैसला लिया है। साथ ही बस्तर के 7 जिले में प्रति परिवार 2 किलो गुड़ दिया जाने का फैसला लिया है।

Read More: सीएम भूपेश बघेल गुरूवार को भानुप्रताप प्रवास पर, विधायक मनोज मंडवी और कलेक्टर केएल चैहान ने किया कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण

इन फैसलों पर भी लगी मुहर

  • 85 आदिवासी ब्लाक में चने का वितरण जारी रहेगा।

  • शक्कर कारखाने से सीधी खरीदी की जाएगी।

  • रेत खदानों को कलेक्टर्स के माध्यम से नीलाम किया जाएगा।

  • 233 खदानों को एनओसी मिला हुआ है।

  • रेत खदानों की निलामी क्लस्टर बनाकर किया जाएगा।

  • परिवहनकर्ताओं और व्यापारियों का भी रजिस्ट्रेशन किया जाएगा और निगरानी के लिए उड़नदस्ता का गठन किया जाएगा।

  • चिकित्सकों के पद पर खाली उन्हें संविदा नियुक्ति से भरा जाएगा, डीएमएफ से पैसा आएगा।

  • ट्रांसफर नीति को लेकर भी चर्चा हुई।

  • 1333 सहकारी समितियों में जन प्रतिनिधियो के जरिए ऋणमुक्त प्रमाणपत्र बांटा जाएगा।

  • शहरीय क्षेत्रों में जिन्हें पट्टा दिया गया, उन्हें भूमि स्वामी का हक दिया जाएगा।

  • जन चौपाल में 1979 आवेदन आए, सभी पर तत्काल निराकरण करने के निर्देश।

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/iGP9QgRepi8″ frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>