इस कारण से गांधी जयंती के कार्यक्रमों में शामिल नहीं होंगी सांसद प्रज्ञा ठाकुर, जानिए क्या है वजह?

इस कारण से गांधी जयंती के कार्यक्रमों में शामिल नहीं होंगी सांसद प्रज्ञा ठाकुर, जानिए क्या है वजह?

  •  
  • Publish Date - October 1, 2019 / 12:40 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:12 PM IST

भोपाल: महात्मा गांधी के हत्यारे गोडसे का अपने बयानों में बचाव करने वाली सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने एक बार फिर 150वीं गांधी जयंती के कार्यक्रमों से दूरी बना ली है। जबकि भाजपा प्रबंधन ने गांधी जयंती पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की जिम्मेदारी सांसदों को सौंपी है। हालांकि सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने कार्यक्रम से दूरी बनाए जाने के संबंध में खराब स्वास्थ्य का हवाला दिया है। इसके बाद प्रबंधन ने कार्यक्रम की जिम्मेदारी पूर्व सांसद आलोक संजर भोपाल में होने वाले आयोजनों की जिम्मेदारी सौंपी है। पूर्व सांसद आलोक संजर भोपाल और सिहोर में होने वाले कार्यक्रम में शामिल होगें।

Read More: दफनाने की धमकी पर निगम कमिश्नर का शायराना पलटवार, ‘यूं ही कोई बेवफा नहीं होता, कुछ तो मजबूरियां रही होगी’

गौरतलब है कि बीजेपी 2 अक्तूबर से देशभर में गांधी यात्राएं निकालने वाली है, जिसकी तैयारी भी ज़ोर शोर से चल रही है। अमित शाह ने सभी सांसदों को अपने अपने इलाकों में 250 गांधी यात्राएं निकालने का टारगेट दिया था, लेकिन भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने बीजेपी की इन यात्राओं से दूरी बना ली है। बीजेपी ने भी साध्वी की इरादों को भांपते हुए भोपाल और सीहोर में यात्राएं निकलवाने की जिम्मेदारी अन्य कार्यकर्ताओ को सौंपी है। हालांकि बीजेपी के मुताबिक साध्वी प्रज्ञा इस यात्रा के दौरान कुछ कार्यक्रम में शामिल हो सकती है।

Read More: विधानसभा का विशेष सत्र 2 और 3 अक्टूबर को, महात्मा गांधी जयंती पर आयोजित होंगे ये कार्यक्रम…देखिए पूरा विवरण

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/OR5ucitlgLU” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>