भोपाल: दो दिन बाद साल 2020 समाप्त हो जाएगा और नए साल के आगमन पर लोग जमकर जश्न मानते हैं। लेकिन इस बार नए साल के जश्न पर कोरोना ने पानी फेर दिया है। नए साल पर उत्सव मनाने के लिए भोपाल जिला प्रशासन ने गाइडलाइन जारी की है। जारी गाइडलाइन के अनुसार 31 दिसंबर को दी जाने वाली अतिरिक्त समय सीमा को समाप्त कर दिया गया है।
जारी गाइडलाइन के अनुसार 31 दिसंबर को सभी बार 12 बजे और शराब की दुकान तय समय 11.30 तक ही खुले रहेंगे। वहीं, रात 12 बजे के बाद किसी प्रकार की पार्टी नहीं की जा सकेगी। साथ ही प्रशासन ने कहा है कि आयोजकों को कोरोना की गाइडलाइन का पालन करना होगा।