भोज मुक्त विश्वविद्यालय प्रदेशभर के 134 शासकीय महाविद्यालयों में खोलेगा नए अध्ययन केंद्र, शिक्षा विभाग से मिली अनुमति

भोज मुक्त विश्वविद्यालय प्रदेशभर के 134 शासकीय महाविद्यालयों में खोलेगा नए अध्ययन केंद्र, शिक्षा विभाग से मिली अनुमति

  •  
  • Publish Date - February 12, 2021 / 03:26 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:38 PM IST

श्योपुर: मध्य प्रदेश भोज मुक्त विश्वविद्यालय द्वारा 134 शासकीय महाविद्यालयों में नये अध्ययन केन्द्र खोले जायेंगे। उच्च शिक्षा विभाग द्वारा विश्वविद्यालय के नवीन अध्ययन केन्द्र स्थापित किये जाने की अनुमति प्रदान की गई है। इन शासकीय महाविद्यालयों के प्राचार्यों एवं कुल सचिव, मध्यप्रदेश भोज मुक्त विश्वविद्यालय के मध्य अनुबंध निष्पादन करने के लिये 16 फरवरी को मिंटो हॉल में कार्यक्रम आयोजित होगा।

Read More: दिव्यांगों को नशे की लत से बचाने चलाया जाएगा विशेष अभियान, स्वयंसेवी संस्थाओं और समाज सेवियों से ली जाएगी मदद

कार्यक्रम में उच्च शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव, आयुक्त, समस्त अतिरिक्त संचालक, भोपाल स्थित विश्वविद्यालयों के कुलपति एवं कुलसचिव को आमंत्रित किया गया है। कुलपति डॉ. जयंत सोनवलकर की अध्यक्षता में अधिकारी-कर्मचारियों की बैठक आयोजित कर कार्यक्रम की रूपरेखा पर चर्चा करते हुए विभिन्न समितियाँ गठित कर उनकी जिम्मेदारियाँ तय की गई हैं। उल्लेखनीय है कि इसके पूर्व भी विश्वविद्यालय द्वारा 277 शासकीय महाविद्यालयों में अध्ययन केन्द्र स्थापित किये जा चुके हैं।

Read More: 11वीं की छात्रा ‘उड़नपरी’ बुशरा गौरी ने नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशीप में जीता गोल्ड, 4.53 मिनट में पूरी की 1500 मीटर दौड़