Publish Date - March 26, 2021 / 02:05 PM IST,
Updated On - November 29, 2022 / 08:01 PM IST
दुर्ग: भिलाई में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। गुरुवार को मरीजो की संख्या 913 तक पहुंच गई। भिलाई के सेक्टर-4 के एक परिवार में 10 दिनों में 4 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। एक ही परिवार से माता-पिता और 2 बेटों की मौत से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।
परिवार के मदद के लिए उत्तराखंड सांस्कृतिक मंडल के सदस्य आगे आ रहें हैं, इलाके को BSP की मदद से सैनिटाइज कराया गया है। लोगों को सुरक्षित रहने के लिए जरूरी उपाय प्रशासन की तरफ बताए जा रहे हैं।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से गुरुवार को जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में कल 2419 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में 594 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं दूसरी ओर 15 मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गई। प्रदेश में अब तक 4026 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है।
कल 2419 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3 लाख 32 हजार 113 संक्रमित हो गई है। वहीं अब तक 3 लाख 14 हजार 769 मरीज स्वस्थ हुए हैं। नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 13318 हो गई है।