भिलाई। ट्रेड यूनियनों और बैंकों के हड़ताल को भिलाई इस्पात सयंत्र के मजदूर संगठनों ने आज अपना समर्थन दिया है। इसके अलावा कई संगठन आज काम बंद कर हड़ताल कर रहे हैं।’
Read More News: भाजपा नेताओं की शर्मनाक हरकत, रैली के दौरान एंबुलेंस को नहीं दिया रास्ता, प्र…
भिलाई इस्पात सयंत्र के 2000 से अधिक कर्मचारी हड़ताल कर रहे हैं। जिसके चलते काम पूरी तरह से प्रभावित हो गया है। इन हड़ताल में कांग्रेस के मजदूर संगठन-इंटक के अलावा वामदलों के मजदूर संगठन एटक, सीटू, एआईयूटीयूसी, टीयूसीसी, एसईडब्ल्यूए, एआईसीसीटीयू, एलपीएफ, यूटीयूसी,
व एचएमएस समेत अनेक मजदूर संघ शामिल है।
Read More News: भारत बंद: पश्चिम बंगाल में रेलवे ट्रैक पर मिले क्रूड बम, पुलिस हुई …
बता दें कि आज हो रहे ट्रेड यूनियनों और बैंकों की हड़ताल में ट्रेड यूनियंस ने दावा है कि सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ देश भर से करीब 25 करोड़ लोग इस हड़ताल में शामिल हो रहे हैं। वहीं, इंडियन बैंक्स एसोसिएशन (IBA) के मुताबिक, आज होने वाले भारत बंद में 6 बैंक यूनियन शामिल हो रही हैं।
Read More News: आधे शहर को नहीं मिलेगा पानी, नगर निगम ने लिया है शटडाउन