राजधानी से शुरु होगा बेटी बचाओ मार्च, पूर्व सीएम ने विभिन्न वर्गों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक में बनाई रणनीति

राजधानी से शुरु होगा बेटी बचाओ मार्च, पूर्व सीएम ने विभिन्न वर्गों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक में बनाई रणनीति

  •  
  • Publish Date - June 15, 2019 / 02:11 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:09 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में बच्चियों के साथ हो रही ज्यादती की घटनाओं को लेकर बीजेपी लगातार हमलावर रुख अख्तियार की हुई है। मासूमों के साथ बढ़ी ज्यादती की घटनाओं पर पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने राजधानी के मानस भवन में सभी धर्मों के गुरु, व्यापारी, जनप्रतिनिधियों, एनजीओ संचालकों, आम लोगों के साथ बैठक की। बैठक में शभी के विचार आमंत्रित किए गए। बैठक में सभी वर्गो ने इस बात पर सहमति जताई की कानून की सख्ती के साथ ही इस दिशा में सामाजिक चेताना लाने की कोशिश की जानी चाहिए।

ये भी पढ़ें- सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने के आरोपी को मिली जमानत, वीडियो शेयर करने के बाद दर्ज

बैठक में पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश सरकार पर भी निशाना साधा। चौहान ने कहा कि ऐसी घटनाएं हो रही हैं कि बर्बरता भी कांप जाए । उन्होंने कहा कि बेटियों की चीखें गूंजती रहें तो देश खुश नहीं रहेगा । शिवराज ने कहा कि सजा के बाद भी फांसी नहीं मिलने से दरिंदों में ख़ौफ़ पैदा नहीं होता है। इस दौरान शिवराज ने कहा कि दरिंदों को फांसी पर लटकवाने के लिए अकेले सरकारी प्रयास से काम नहीं चलेगा । इसके लिए
सामाजिक आंदोलन भी चलाना पड़ेगा ।

ये भी पढ़ें- नीति आयोग की बैठक में पीएम मोदी ने किया इस नए मंत्रालय का जिक्र, जानिए

बैठक में शिवराज ने राजधानी में होगा बड़ा सामाजिक आंदोलन लाने की बात कही। शिवराज ने बेटी बचाओ मार्च निकालने की रणनीति बनाने की भी जानकारी दी। बेटियों के सम्मान में हर घर से लोगों को निकालने की अपील शिवराज सिंह चौहान ने की। शिवराज ने लोगों के साथ बेटी बचाओ मार्च निकालने का ऐलान किया । भोपाल से ये आंदोलन पूरे प्रदेश में ले जाए जाने की रणनीति बी बनाई गई।