ब्यूटी पार्लर- गुपचुप ठेलों-आइसक्रीम पार्लर को खोलने की सशर्त अनुमति, कलेक्टर ने जारी किए निर्देश

ब्यूटी पार्लर- गुपचुप ठेलों-आइसक्रीम पार्लर को खोलने की सशर्त अनुमति, कलेक्टर ने जारी किए निर्देश

  •  
  • Publish Date - May 6, 2020 / 06:58 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:51 PM IST

कांकेर । जिला प्रशासन ने ब्यूटी पार्लर और सैलून को खोलने की अनुमति दे दी हैं। प्रशासन ने चाट, गुपचुप ठेले और आइसक्रीम के ठेलों को भी नियम और शर्तों के साथ अनुमति दे दी ।

ये भी पढ़ें- सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक ही खुलेंगी शराब दुकानें ! आधिकारिक पुष्ट…

सभी दुकानें सुबह 10 से 4 बजे तक प्रतिदिन खोले जा सकेगी, मंगलवार को आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी दुकानें बंद रहेंगी।

ये भी पढ़ें- पंचर, कटिंग,कपड़े की दुकानें खोलने वालों के खिलाफ मामला दर्ज, मई माह में भी नहीं की जाएगी मीटर रीड…

कलेक्टर के एल चौहान ने नियमों और शर्तों के आधार पर ग्रीन जोन कांकेर में ब्यूटी पार्लर और सैलून को खोलने की अनुमति दी है। कोविड 19 के चलते कलेक्टर ने एडवाइजरी जारी करते हुए । कठोर नियमों का पालन करते हुए बयूटी पार्लर और सैलून खुलवाना सुनिश्चित किया है।