गांव के करीब भालू ने दिया दो शावकों को जन्म, भालुओं की मौजूदगी से ग्रामीणों में दहशत

गांव के करीब भालू ने दिया दो शावकों को जन्म, भालुओं की मौजूदगी से ग्रामीणों में दहशत

  •  
  • Publish Date - December 19, 2020 / 09:37 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:53 PM IST

अंबिकापुर। सरगुजा जिले के उदयपुर वन परिक्षेत्र में मादा भालू ने दो शावकों को जन्म दिया है। गांव के करीब शावक को जन्म दिए जाने के बाद से भालुओं का डेरा गांव के करीब है, जिससे ग्रामीण दहशत है।

Read More News:बीजेपी का आज प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम, कार्यकर्ताओं को दी जाएगी ट्रेनिंग, पूर्व CM रमन सिंह होंगे शामिल

वन विभाग की टीम नन्हे शावकों की निगरानी कर ही रही है। साथ ही साथ इस कोशिश में लगी है कि भालू गांव की तरफ रुख न करें। दरअसल उदयपुर थाना क्षेत्र के खरसुरा गांव के करीब खाली खेत में गांव के लोगों ने जब दो नन्हे भालू के शावकों देखा तब लोगों में दहशत फैल गईं। 

Read More News: छत्तीसगढ़ कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन ने खोला मोर्चा, विभिन्न मांगों को लेकर करेंगे प्रदर्शन

मादा भालू भी शावकों के करीब ही मौजूद थी, लोगों ने तत्काल इसकी सूचना वन विभाग को दी। जिसके बाद वन विभाग का अमला मौके पर पहुंचा और नन्हे भालू शावकों की निगरानी में जुट गया है। दो नन्हे भालू को ठंड से बचाने के साथ ही लोगों और भालू के बीच में दूरी बनी रहे। इसके लिए भी वन विभाग का अमला कवायद में जुटा हुआ है।

Read More News:बीजेपी का आज प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम, कार्यकर्ताओं को दी जाएगी ट्रेनिंग, पूर्व CM रमन सिंह होंगे शामिल