बस्तर दशहरा समिति के प्रतिनिधिमंडल ने सीएम भूपेश बघेल को दिया ऐतिहासिक बस्तर दशहरा में शामिल होने का न्योता

बस्तर दशहरा समिति के प्रतिनिधिमंडल ने सीएम भूपेश बघेल को दिया ऐतिहासिक बस्तर दशहरा में शामिल होने का न्योता

  •  
  • Publish Date - October 10, 2020 / 03:42 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:06 PM IST

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आज यहां उनके निवास कार्यालय में उद्योग मंत्री कवासी लखमा और लोक सभा क्षेत्र बस्तर के सांसद दीपक बैज के नेतृत्व में आए बस्तर दशहरा समिति के प्रतिनिधिमंडल ने सौजन्य मुलाकात की। मुख्यमंत्री को इस दौरान समिति के उपाध्यक्ष अर्जुन कर्मा ने पुष्पगुच्छ भेंट करते हुए उन्हें बस्तर दशहरा 2020 के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए विधिवत आमंत्रित किया ।

Read More: नवरात्रि में न करें ये पांच काम, मां दुर्गा की बनी रहेगी कृपा…देखिए

बस्तर से आए प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री बघेल को बताया कि इस वर्ष 105 दिन चलने वाला यह पर्व हरेली अमावस्या से प्रारम्भ हो कर अश्विन शुक्ल पक्ष के 13वें दिन तक मनाया जाएगा, जिसके तहत अनेक पारम्परिक पूजा विधान कार्यक्रम होंगे। इस वर्ष बेल नेवता कार्यक्रम 22 अक्टूबर को तथा रथ परिक्रमा पूजा विधान 26 अक्टूबर को सम्पन्न होगा। मैसूर (कर्नाटक) एवं किन्नौर (हिमाचल प्रदेश) के अलावा छत्तीसगढ़ का बस्तर दशहरा स्वयं में अनूठा है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बस्तर दशहरा में आमंत्रित किये जाने पर प्रतिनिधिमंडल का आभार जताते हुए कहा कि विश्व प्रसिद्ध बस्तर दशहरा छत्तीसगढ़ की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत एवं सामाजिक समरसता का प्रतीक है। इस अवसर पर बलराम मांझी, प्रेमलाल मांझी, पद्मराम चालकी, सतीश मिश्रा और भारतिक मौर्या उपस्थित थे।

Read More: सुनील नारायण और प्रसिद्ध कृष्णा की शानदार गेंदबाजी ने कोलकाता को दिलाई जीत, पंजाब को दो रनों से हराया