सैलून गए तो खैर नहीं, नाई ने कर दी ऐसी गलती गांव के 6 लोग मिले कोरोना पॉजिटिव, जानें पूरा मामला

सैलून गए तो खैर नहीं, नाई ने कर दी ऐसी गलती गांव के 6 लोग मिले कोरोना पॉजिटिव, जानें पूरा मामला

  •  
  • Publish Date - April 25, 2020 / 01:19 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:01 PM IST

खरगोन। कोरोना महामारी के बीच अब लोगों को खासकर हेयर सैलून की दुकानों से भी बचना होगा। क्योंकि इसका ताजा उदाहरण खरगोन जिले के बड़गांव में देखने को मिला है। जहां इंदौर स्थित एक होटल में काम करने के बाद संक्रमित होकर अपने गांव पहुंचे एक युवक ने नाई की दुकान पर दाड़ी कटिंग बनवा ली।

Read More: राजधानी कलेक्टर ने साफ की तस्वीर, दुकानों पर पहले की तरह प्रतिबंध लागू, उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई

जिसके बाद इस युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई। इसी बीच गांव के इस नाई द्वारा कई लोगों की दाढ़ी कटिंग बना दी। जिसके बाद गुरुवार देर रात्रि में आई एक रिपोर्ट में एक ही गांव के कुल छह लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इस बात की पुष्टि प्रभारी सीएमएचओ डॉ. दिव्येश वर्मा ने की है।

Read More: एक थानेदार के सर्विस रिवॉल्वर से चली गोली, दूसरे थानेदार के पेट में घुसी, इलाज ​के दौरान मौत

उन्होंने बताया कि एक ही गांव के छह व्यक्ति पॉजिटिव मिले हैं। इसमें इंदौर संक्रमित होकर गांव पहुंचे युवक द्वारा दाड़ी कटिंग बनवाई गई थी। जिसके बाद गांव के ही कई लोगों ने भी इसी संक्रमित कपड़े से दाड़ी और कटिंग बनवाई गई थी। जिसके बाद एक ही गांव के छह लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

Read More: कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु 3.76 लाख लीटर सैनिटाइजर का निर्माण, डिस्टिलरीज- महिला स्व-सहायता समूहों ने झोंकी ताकत

हालांकि उक्त नाई की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। जबकि इंदौर से पहुंचे कोरोना पॉजिटिव युवक इलाज के अब पूरी तरह से स्वस्थ्य होकर आयशोलेशन में है। अब प्रशासन द्वारा गांव की सभी सीमाएं सील कर दी गई है। वहीं अब तक जिले में 60 हुए पॉजिटिव केस मिल चुके हैं। पिछले दो दिन में 19 लोग संक्रमित हुए है। दो अलग-अलग आई रिपोर्ट में गुरुवार को 9 पॉजिटिव पाए गए। इनमें से छह एक ही गांव के निकले। जिसमें बड़गांव में नाई ने एक ही कपड़े से कई लोगों की कटिंग और सेविंग कर दी। इसी से संक्रमित होकर 6 लोगों तक यह वायरस फैल गया।

Read More: कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु 3.76 लाख लीटर सैनिटाइजर का निर्माण, डिस्टिलरीज- महिला स्व-सहायता समूहों ने झोंकी ताकत