लॉकडाउन के दौरान 30 प्रतिशत कर्मचारियों के साथ खुलेंगे बैंक, जिला कलेक्टर ने जारी किया संशोधित आदेश

लॉकडाउन के दौरान 30 प्रतिशत कर्मचारियों के साथ खुलेंगे बैंक, जिला कलेक्टर ने जारी किया संशोधित आदेश

  •  
  • Publish Date - July 24, 2020 / 05:58 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:53 PM IST

भोपाल: कोरोना संक्रमण की चैन को तोड़ने और और रोकथाम के लिए रात्रि 8 बजे से लॉकडाउन लगाया गया है। यह आगामी 10 दिनों तक लागू रहेगा। लॉकडाउन के नियमों में जिला कलेक्टर अविनाश लवानिया ने संशोधन किया है। अब लॉकडाउन के दौरान बैंकों को 30% स्टाफ के साथ खोला जा सकेगा। बता दें कि लॉकडाउन को लेकर जारी किए गए पूर्व निर्देश के अनुसार बैंकों पर प्रतिबंध लगाया गया था। कलेक्टर अविनाश लवानिया ने आम जनता से अपील की है कि भोपाल में आप सभी लॉकडाउन का पालन करें। उन्होंने कहा कोई भी व्यक्ति मेडिकल इमरजेंसी के अलावा अनावश्यक कारणों से घर से बाहर न निकलें।

Read More: सीएम भूपेश बघेल ने AIIMS रायपुर के डायरेक्टर डॉ नागरकर से की फोन पर बात, कोरोना मरीजों के उपचार के संबंध में ली जानकारी

लॉकडाउन के नियमों का स्व अनुशासन से पालन करें। बिना मास्क और अनावश्यक घर से बाहर मिलने पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी। जिला प्रशासन और पुलिस के अधिकारी लगातार शहर का भ्रमण करेंगे, और लापारवाही बरतने वालों के विरुद्ध कर्रवाई की जाएगी।

Read More: रायपुर में फिर हुआ कोरोना ब्लास्ट, आज 244 नए मामले आए सामने, पूरे प्रदेश में कुल 426 नए संक्रमितों की पुष्टि

कलेक्टर लवानिया ने आश्वस्त किया कि नगर निगम शहर की सभी कालोनियों, बस्तियों, और सार्वजनिक जगहों को सेनिटाइजेशन करेगा, इसके साथ ही साफ सफ़ाई, खरपतवार को हटाने का काम भी करेगा। जिले में आम जनता को दूध, सब्जी आदि अतिआवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित करेगा। सांची पार्लर पर राशन, दूध आदि विक्रय के लिए उपलब्ध रहेगा। सभी अनुभागीय अधिकारी और पुलिस अपने अमले के साथ पूरे शहर में भ्रमण कर व्यवस्थाओं पर नजर रखेंगे।

Read More: लॉकडाउन का उल्लंघन दुकानदारों को पड़ा भारी, राशन, किराना, कृषि सेवा केन्द्र और दवाई दुकान सील

भोपाल शहर की सभी सीमाएं सील की गई है और सभी थाने अलर्ट पर रहेंगे। अपने दलो में सतत भ्रमण करेंगे। मार्गों पर स्थित दुकानें, होटल और ढाबे आदि पूर्णतः बंद रखने के निर्देश दिए गए है। यह लॉकडाउन आप सभी के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखकर लगाया गया है। जिला प्रशासन के साथ-साथ आप भी अपना सहयोग प्रदान करें।

Read More: छत्तीसगढ़ में फिर 14 बीएसएफ जवान मिले कोरोना संक्रमित, भानुप्रतापपुर से 15 मरीजों की पुष्टि