लगातार चार दिन तक बंद रहेंगे बैंक, जल्द निपटा लें अपना जरूरी काम

लगातार चार दिन तक बंद रहेंगे बैंक, जल्द निपटा लें अपना जरूरी काम

  •  
  • Publish Date - March 11, 2021 / 01:12 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:51 PM IST

रायपुर: निजिकरण और अपनी दूसरी मांगो को लेकर एक बार फिर बैंक कर्मी हड़ताल करने जा रहे हैं। बैंक कर्मचारी इस महीने की 15 और 16 मार्च को बैंककर्मियों ने हड़ताल करने का निर्णय लिया है। बैंक कर्मचारियों के हड़ताल के चलते बैंक लगातार चार दिन तक बंद रहेंगे। इस लिहाज से अगर आपको बैंक से संबंधित कोई जरुरी काम हो तो उसे कल ही निपटा लें।

Read More: छत्तीसगढ़ के इन इलाकों में तेज हवाओं के साथ हो रही बारिश, बेमौसम बरसात ने बढ़ाई किसानों की चिंता

मिली जानकारी के अनुसार 15 और 16 मार्च को बैंक कर्मचारी हड़ताल पर हैं। वहीं, 13 मार्च को महीने का दूसरा शनिवार है और 14 मार्च को रविवार है। मतलब चार दिनों तक लगातार बैंक में कामकाज नहीं होंगे। बैंक कर्मियों की हड़ताल से एटीम की वर्किंग पर भी फर्क पड़ेगा। हालांकि बैंक प्रबंधन का दावा है कि एटीएम में कैश की पर्याप्त व्यवस्था कि जाएगी, जिससे किसी को परेशानी न हों।

Read More: ‘गोधन न्याय योजना’ के नाम पर हो रहा पब्लिसिटी, सही लोगों को नहीं मिल रहा फायदा: बृजमोहन अग्रवाल