भोपाल: संभागायुक्त एवं प्रशासक नगर निगम भोपाल कवीन्द्र कियावत ने गुरुवार को नगर निगम के संपत्ति कर सहित अन्य करों की वसूली के संबंध में विस्तृत समीक्षा की। बैठक में आयुक्त नगर निगम श्री कोलसानी भी उपस्थित थे।
Read More: सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर को Mumbai Indians ने 20 लाख रुपए में खरीदा
कियावत ने आयुक्त को निर्देश दिए हैं कि बड़े बकायादारों के घरों और घर के आस-पास बकाया कर राशि के उनके नाम और संपत्ति का उल्लेख करते हुए बड़े बड़े होर्डिंग लगाएं। उन्होंने हर जोन में तत्काल इस तरह की कार्रवाई प्रारंभ करने के निर्देश दिए हैं।
Read More: IAS अफसरों का तबादला, इन अधिकारियों को बनाया गया जिला पंचायत CEO
कियावत ने यह भी निर्देश दिए कि ऐसे बड़े बकायादारों के घर के आस-पास बैंड-बाजा बजाकर कर राशि भुगतान के लिए आग्रह किया जाए। उन्होंने यह कार्यवाही बिना किसी प्रभाव के तत्काल अभियान प्रारंभ करने के निर्देश दिए।