विभाग की छवि धूमिल करने के आरोप में प्रभारी उप संचालक निलंबित, मंत्री अनिला भेड़िया ने दिए निर्देश

विभाग की छवि धूमिल करने के आरोप में प्रभारी उप संचालक निलंबित, मंत्री अनिला भेड़िया ने दिए निर्देश

  •  
  • Publish Date - July 18, 2019 / 04:13 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:17 PM IST

बालोद: बालोद जिले में पदस्थ विभाग की प्रभारी उप संचालक बरख कासू को निलंबित कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि बरखा को विभाग, पूर्व प्रभारी उप संचालक और सप्लायर फर्म की छवि खराब करने का आरोप है। बरखा का कासू को समाज कल्याण मंत्री अनिला भेड़िया के निर्देश पर निलंबित किया गया है।

Read More: छत्तीसगढ़ सरकार ने शहरी गरीबों को दिया भूमिधारण का अधिकार, लाखों हितग्राहियों को मिलेगा पट्टा

मिली जानकारी के अनुसार बरखा कासू ने कार्यभार ग्रहण किए जाने के बाद बिना शासन की अनुमति के दिव्यांगजन हेतु सहायक उपकरण खरीदी प्रकरण में तत्कालीन प्रभारी उप संचालक नरेन्द्र देवांगन, समाज शिक्षा संगठक तथा उपकरण सप्लायर फर्म के विरूद्ध बालोद थाना में एफआईआर कराने तथा विभाग की छवि धूमिल करने के कारण कार्रवाई की गई है।

Read More: विधानसभा कार्यवाही शुक्रवार 11 बजे तक के लिए स्थगित, अधिकारियों के उपस्थित ना रहने पर सभापति ने जताई नाराजगी

इस संबंध में मंत्रालय से समाज कल्याण विभाग विभाग द्वारा इस आशय का आदेश जारी कर दिया गया है। निलंबन के बाद बरखा कासू का मुख्यालय संचालनालय, समाज कल्याण रायपुर निर्धारित किया गया है। निलंबन अविधि में उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा।

Read More: कारों की भिड़ंत में दो महिला प्रोफेसरों की मौत, 1 प्रोफेसर का गंभीर स्थिति में इलाज जारी

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/wolJAHF9oQ0″ frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>