Balod DEO Suspended Latest news : आखिर हो क्या रहा है? कहीं बकरा भात के लिए चंदा, तो ​कहीं अनुकंपा नियुक्ति के लिए रिश्वत, DEO सहित तीन निलंबित

Balod DEO Suspended Latest news : आखिर हो क्या रहा है? कहीं बकरा भात के लिए चंदा, तो ​कहीं अनुकंपा नियुक्ति के लिए रिश्वत, DEO सहित तीन निलंबित

  •  
  • Publish Date - July 6, 2021 / 05:24 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:12 PM IST

Balod DEO Suspended Latest news

बालोद : बकरा भात के लिए चंदा नहीं देने पर टीचर का वेतन रोकने का मामला अभी शांत हुआ नहीं था कि छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के शिक्षा विभाग का एक और कारनामा सामने आया है। दरसअल अनुकंपा नियुक्ति के लिए पैसे मांगने वाले डीईओ, लेखापाल और शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है। इस संबंध में शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर दिया है।

Read More: केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी जयंती पर दिव्यांगों को वितरित किए सहायक उपकरण, वृक्षारोपण भी किया

मिली जानकारी के अनुसार DEO आरएल ठाकुर, लेखापाल महेन्द्र चंद्राकर,​ शिक्षक महेन्द्र देशमुख ने एक शख्स से अनुकंपा नियुक्ति के लिए 35 हजार रुपए मांगे थे। मामले की शिकायत पर शिक्षा विभाग ने जांच का आदेश दिया था। जांच के दौरान शिकायत सही पाई गई, जिसके बाद शिक्षा विभाग ने तीनों को निलंबित कर दिया है।

Read More: उपमुख्यमंत्री के बेटे की कार की चपेट में आकर किसान की मौत, पिता लक्ष्मण सावदी बोले- वो तो 10 साल पहले छोड़ दिया था कार चलाना 

बता दें कि बलोदाबाजार जिले के शासकीय हाई स्कूल में पदस्थ शिक्षिका रीना ठाकुर ने स्कूल के प्राचार्य और बाबू पर वेतन रोकने, बदतमीज़ी और मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया है। मुख्यमंत्री से लिखित शिकायत में टीचर ने कहा है कि बकरा भात के लिए चंदा नहीं देने पर स्कूल के प्राचार्य और बाबू ने उनका वेतन रोक दिया।

Read More: प्रदेश से मलेरिया खत्म करने 20.43 लाख लोगों तक पहुंचेगा स्वास्थ्य अमला, 6.27 लाख लोगों की जांच, पॉजिटिव मिले 4735 मरीजों का इलाज शुरू