उज्जैन। कोरोना की रफ्तार थम गई है। मध्यप्रदेश में जीवन सामान्य होने की ओर अग्रसर है। शासन ने प्रदेश को अनलॉक के लिए कई सारे कदम उठाए हैं।
ये भी पढ़ें- वैक्सीनेशन महाअभियान को लेकर मुख्यमंत्री ने बुलाई बैठक, PM से चर्चा…
वहीं धीरे-धीरे धार्मिक संस्थानों को श्रद्धालुओं के लिए खोला जा रहा है। इसी क्रम में महाकाल की नगरी में एक बार श्रद्दालुओं का जमावड़ा लगेगा। दरअसल उज्जैन जिला क्राइसेस मैनेजमेंट की बैठक में फैसला लिया गया है कि बाबा महाकाल के दर 28 जून से श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे।
ये भी पढ़ें- मंदिर से लौट रहे दंपति से लूट, फिर महिला से रेप के बाद हत्या.. 6 से…
28 जून से एक बार फिर बाबा महाकाल श्रद्धालुओं को दर्शन देगें । दर्शन के लिए ऑनलाइन बुकिंग की जा सकती है। दर्शन के लिए वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट जरूरी होगा। उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही स्थिति सामान्य होगी। एक बार फिर जनमानस को बाबा महाकाल का आशीर्वाद मिलेगा।
ये भी पढ़ें- 72 दिन बाद आज से सड़कों पर दौड़ेंगी सिटी बसें.. इन मार्गों पर 50 बस…