भोपाल, मध्यप्रदेश। भोपाल गैस त्रासदी के 5 लाख पीड़ित लोगों को आयुष्मान योजना से जोड़ा जाएगा। जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा के मुताबिक मध्यप्रदेश सरकार ने प्रस्ताव पास कर दिया है।
पढ़ें- भोपाल गैस कांड पीड़ितों को बड़ी राहत, 5 लाख लोगों को आयुष्मान योजना…
अब प्रस्ताव को केंद्र सरकार के पास भेज दिया गया है। केंद्र से मंजूरी मिलने के बाद पांच लाख गैस पीड़ितों इस योजना का लाख ले सकेंगे।
पढ़ें- पेट्रोल पंप में होगी गाड़ियों की प्रदूषण जांच, 15 साल पुरानी गाड़ियों पर नियमों के तहत कार्रवाई क…
आयुष्मान भारत योजना-
बता दें आयुष्मान भारत केंद्र सरकार की योजना है। आयुष्मान भारत योजना या प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, भारत सरकार की एक स्वास्थ्य योजना है, जिसे १ अप्रैल, २०१८ को पूरे भारत मे लागू किया गया था।
पढें- चलती ट्रेन में चढ़ते वक्त प्लेटफॉर्म से पटरी पर गिरा युवक, देखिए कै…
२०१८ के बजट सत्र में तत्कालीन वित्त मंत्री अरूण जेटली ने इस योजना की घोषणा की। इस योजना का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर लोगों (बीपीएल धारक) को स्वास्थ्य बीमा मुहैया कराना है।