रायपुर: एबीबीएस की परीक्षा में आयुष विश्वविद्यालय की बड़ी लापरवाही सामने आई है। विश्वविद्यालय की लापवाही के चलते एमबीबीएस फाइनल इयर की परीक्षा रद्द कर दी गई है। बताया जा रहा है कि प्रसूति रोग के पेपर में स्त्री रोग का पर्चा बांटा गया था। एक वक्त के लिए तो छात्रों के भी होश उड़ गए, लेकिन पर्यवेक्षकों से शिकायत किए जाने के बाद परीक्षा रद्द कर दी गई है। अब परीक्षा 4 मार्च को आयोजित की जाएगी।
मिली जानकारी के अनुसार आज आयुष विश्वविद्यालय द्वारा एमबीबीएस फाइनल की परीक्षा का अयोजन किया गया था। लेकिन परीक्षा के दोरान छात्रों को प्रसूति रोग के बजाए स्त्री रोग के पर्चे बांट दिए गए। मामले की जानकारी पर्यवेक्षकों ने कॉलेज प्रबंधन को दी, जिसेके बाद विश्वविद्यालय ने परीक्षा रद्द करने का फैसला लिया है।