भोपाल: मध्यप्रदेश के जाने माने बिजनेसमैन फारुख सरकारी उर्फ पिंटी का गुरुवार को उपचार के दौरान निधन हो गया। बता दें कि कल फारुख सरकारी को जहर खाने के बाद उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया था, जहां आज उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। फिलहाल मामले में कमलानगर थाना पुलिस जांच कर रही है।
Read More: छत्तीसगढ़ सरकार ने गैर जरूरी खर्चों पर लगाई रोक, वित्त विभाग ने जारी किया आदेश
मिली जानकारी के अनुसार फारुख सरकारी कल अपने घर पर संदिग्ध हालत में मिले थे, जिसके बाद उन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया था। हालांकि अभी इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि फारुख ने खुदकुशी क्यों की है। मामले में पुलिस जांच कर रही है। आशंका व्यक्त की जा रही है कि कोरोनाकाल में एविएशन का कारोबार ठप्प पड़ गया था, इसीलिए वे परेशान चल रहे थे।
बता दें कि फारुख सरकारी मध्यप्रदेश के जाने-माने बिजनेस मैन थे और वे अमरनाथ यात्रा समेत कई स्थानों पर हेलिकाप्टर सेवाएं उपलब्ध करवाते थे। वे ओएसएस एविएशन के नाम की कंपनी के संचालक थे। वे अमरनाथ यात्रा समेत कई स्थानों पर हेलिकाप्टर सेवाएं उपलब्ध करवाते थे।