संसदीय सचिव विकास उपाध्याय बनकर ऑनलाइन ट्रांसफर एजेंसी से ठगी की कोशिश, लेकिन नहीं दे पाया झांसा

संसदीय सचिव विकास उपाध्याय बनकर ऑनलाइन ट्रांसफर एजेंसी से ठगी की कोशिश, लेकिन नहीं दे पाया झांसा

  •  
  • Publish Date - January 24, 2021 / 01:07 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:40 PM IST

रायपुरः फोन पर लोगों से एटीएम नंबर लेकर या लॉटरी में गिफ्ट मिलने का ऑफर देकर ठगी की घटनाएं लगातार सामने आ रही है। लेकिन ठगों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि वे अब राजनीतिक दलों के नेताओं के नाम से ठगी करने लगे हैं। ऐसा ही एक मामला छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से सामने आया है, जहां संसदीय सचिव विकास उपाध्याय के नाम से ठगी करने की कोशिश की है। मामले को लेकर विधायक प्रतिनिधि ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

Read More: खुले आसमान की ऊंची उड़ान है ‘बेटी’, हर मां-बाप का गर्व और सम्मान है ‘बेटी’- विकास उपाध्याय

दरअसल मामला सरस्वती नगर थाना क्षेत्र का है, जहां अज्ञात शख्स ने संसदीय सचिव विकास उपाध्याय का नाम लेकर ऑनलाइन ट्रांसफर एजेंसी से बात कर ठगी करने की कोशिश की है। लेकिन एजेंसी मालिक ने सूझबूझ दिखाते हुए मामले की जानकारी संसदीय सचिव विकास उपाध्याय को दी, जिसके बाद विधायक प्रतिनिधि ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

Read More: प्रदेश में अगले तीन दिन शीतलहर रहने की संभावना, तापमान में तीन से पांच डिग्री सेल्सियस तक गिरावट