चेकिंग के लिए वाहन को रोका तो महिला आरक्षक को ही लेकर भागने लगा बोलेरो चालक, नाकेबंदी कर पकड़ा गया आरोपी

चेकिंग के लिए वाहन को रोका तो महिला आरक्षक को ही लेकर भागने लगा बोलेरो चालक, नाकेबंदी कर पकड़ा गया आरोपी

  •  
  • Publish Date - February 7, 2020 / 03:08 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:45 PM IST

सतना। वाहन चेकिंग के दौरान महिला आरक्षक के अपहरण की कोशिश की गई। महिला आरक्षक की सतर्कता ने खुद की रक्षा तो की ही नाकेबंदी कर आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। 

पढ़ें- रेप- अपहरण मामला, कांग्रेस के पूर्व विधायक के खिलाफ हाईकोर्ट ने रखा…

सतना के सिविल लाइन तिराहे में चेकिंग के दौरान एक बिना नंबर की बोलेरो जीप को महिला आरक्षक ने रोका और गाड़ी के कागजात मांगे। कागजात न होने पर वाहन को यातायात थाने में खड़ी करने को कहा।

पढ़ें- बैंकों के खुलने और बंद होने का समय बदला, बैंकिंग कार्य में भी किए ग.

इस पर बोलेरो कार चालक ने महिला आरक्षक को गाड़ी में बैठाकर यातायात थाने की ओर रवाना तो हुआ लेकिन गाड़ी यातायात थाने में नहीं रुकी और महिला आरक्षक को लेकर फरार होने की कोशिश करने लगा। 

पढ़ें- दिग्विजय सिंह के विधायक भाई ने राहुल गांधी को दी सीख, मंत्रिमंडल मे…

यही नहीं महिला आरक्षक ने जब गाड़ी से उतरने की कोशिश करने लगी तो चालक ने उसका हांथ पकड़ लिया। खुद को अपहृत होता देख महिला आरक्षक ने मौका पाकर वायरलेस के जरिए इंडिकेशन दे दी। सतना पुलिस एक्टिव हुई और तत्काल घेराबंदी कर कुछ किलोमीटर आगे वाहन को रोक चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।