फिलहाल आत्मदाह नहीं करेंगे समाज से बहिष्कृत 25 लोग, राजकीय मार्ग को अवरूद्ध करने की दी चेतावनी

फिलहाल आत्मदाह नहीं करेंगे समाज से बहिष्कृत 25 लोग, राजकीय मार्ग को अवरूद्ध करने की दी चेतावनी

  •  
  • Publish Date - February 22, 2020 / 03:43 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:37 PM IST

दुर्ग । अंतरजातीय विवाह के बाद समाज से बहिष्कृत 25 लोगों ने सामाजिक सम्मेलन में शामिल ना करने देने पर जिला कलेक्टर से आत्मदाह करने की अनुमति मांगी थी। जिस पर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने दोनों पक्षों के साथ चर्चा की, चर्चा तो असफल रही, लेकिन प्रशासन के लिए संतोष की बात यह रही कि आत्मदाह जैसा कदम नहीं उठाने का आश्वासन मांगकर्ताओं ने दिया है। बता दें कि दिल्लीवार कुर्मी समाज के लोग अंतरजातीय विवाह किए जाने के बाद से बहिष्कार का दंश झेल रहे हैं।

ये भी पढ़ें- धान खरीदी में अव्यवस्था पर बीजेपी का सभी जिला मुख्यालयों में धरना प…

आंदोलनरत लोगों ने सम्मेलन में प्रवेश न मिलने पर कार्यक्रम स्थल के सामने दुर्ग-बालोद राजकीय मार्ग को अवरूद्ध करने की चेतावनी भी दी है।

ये भी पढ़ें- लश्कर कमांडर समेत दो आतंकी ढेर, भारी मात्रा में हथियार बरामद

इस पर पुलिस का मानना है कि, सामाजिक मामलों में दोनों पक्ष ही इस मामले को सुलझा सकते हैं, शांति भंग ना हो इस वजह से दोनों पक्षों को समझाइश दी गई।