लापरवाही बरतने पर सहायक शिक्षक और ग्राम पंचायत सचिव सस्पेंड, कलेक्टर के निर्देश पर की गई कार्रवाई

लापरवाही बरतने पर सहायक शिक्षक और ग्राम पंचायत सचिव सस्पेंड, कलेक्टर के निर्देश पर की गई कार्रवाई

  •  
  • Publish Date - July 24, 2019 / 12:30 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:47 PM IST

सूरजपुर । जिला कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश में शासकीय कार्य मे लापरवाही बरतने पर एक सहायक शिक्षक और एक ग्राम पंचायत सचिव को निलंबित कर दिया गया है। कलेक्टर के निर्देश पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सूरजपुर के द्वारा सहायक शिक्षक हेमन्त कुमार रॉयल, पंचायत शासकीय प्राथमिक शाला कन्या कुरुवां अपनी ड्यूटी से बिना बताए 17 जून 2019 से लापता है।

ये भी पढ़ें- इस प्रदेश के पूर्व बीजेपी अध्यक्ष का निधन, 2003 में पहली बार बने थे…

सहायक शिक्षक के इस कृत्य को घोर लापरवाही मानते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। निलबंन अवधि में हेमन्त कुमार रॉयल सहायक शिक्षक पंचायत का मुख्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी सूरजपुर, जिला सूरजपुर निर्धारित किया गया है।

ये भी पढ़ें- ​बिजली विभाग ने ग्रामीण को थमाया 128 करोड़ रूपए का बिजली बिल, इंजीन…

कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देषन में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अश्वनी देवांगन ने ग्राम पंचायत कमलपुर के सचिव पारस पैकरा को शासन के महत्वकांक्षी योजना नरवा, गरुवा, घुरुवा और बाडी निर्माण कार्य में लापरवाही बरतने व ग्राम पंचायत में स्वीकृत कार्यो में अपेक्षित प्रगति लक्ष्य के अनुरुप नहीं पाये जाने पर निलंबित किया गया है। निलबंन अवधि में पारस पैकरा का मुख्यालय जनपद पंचायत सूरजपुर, जिला सूरजपुर निर्धारित किया गया है। निलंबित दोनों कर्मचारियों को आवश्यक भत्ते मिलते रहेंगे।