पूर्व CMHO के तबादला आदेश पर अरुण यादव ने उठाए सवाल, लॉकडाउन में कमीशनखोरी का लगाया आरोप

पूर्व CMHO के तबादला आदेश पर अरुण यादव ने उठाए सवाल, लॉकडाउन में कमीशनखोरी का लगाया आरोप

  •  
  • Publish Date - April 9, 2020 / 07:05 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:59 PM IST

भोपाल। राजधानी भोपाल के सीएमएचओ का सीहोर तबादला करने के मामले को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री और मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष अरुण यादव ने राज्य सरकार पर निशाना साधा है।

ये भी पढ़ें- एम्स ने कोरोना संक्रमित स्वास्थ्यकर्मी की पत्नी के आरोपों का किया ख…

अरुण यादव ने ट्वीट कर सीएमएचओ के ट्रांसफर पर सवाल उठाए हैं। अरुण यादव में लिखा है कि पहले फक्र करना, फिर तबादला करना, यह शगल बन चुका है  आपका।
<blockquote
class="twitter-tweet"><p lang="hi" dir="ltr">पहले फक्र करना,
फिर तबादला करना, यह शगल बन चुका है शिवराज जी, आपका!CMHO डॉ.सुधीर डेहरिया
का तारीफों के पूल बांधने के बाद किया तबादला इस बात की पुष्टि
हैं।&quot;कोरोना से संघर्ष अभियान&quot; में स्वास्थ्य मंत्रालय
की जो &quot;ख्यात टीम&quot; निर्मित हो रही ।वह एक बड़ी
कमीशनखोरी की आहट है! <a
href="https://t.co/qbEtZ5BdCF">https://t.co/qbEtZ5BdCF</a></p>&mdash;
Arun Yadav