दंतेवाड़ा: एंटी नक्सल ऑपरेशन के तहत दंतेवाड़ा पुलिस को एक और कामयाबी मिली है। दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों से पुलिस ने दो इनामी नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। दोनों नक्सलियों पर दो दो लाख रुपए का इनाम घोषित है। गिरफ्तार नक्सलियों के नाम सोढी भीमा और सोढी नंदा है। इनमें से एक की गिरफ्तारी किरंदुल से और दूसरे की गिरफ्तारी गीदम इलाके से हुई है।
बताया जाता है कि ये पुलिस की रेकी करने के लिए लगातार इन इलाकों में आना जाना कर रहे थे। ये दोनों ही स्मॉल एक्शन टीम के सदस्य हैं और 2015 में CRPF के असिस्टेंट कमांडेंट को घायल कर पिस्टल लूटने के आरोपी हैं। इसके अलावा कांग्रेस नेता के सुरक्षाकर्मी पर हमला कर Ak 47 लूटने का आरोप भी इन्ही नक्सलियों पर है। वहीं, गोपनीय सैनिक मोहन भास्कर की हत्या के भी ये दोनों आरोपी हैं। इन दोनों की निशानदेही पर तीन नाबालिग संदिग्धों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। नाबालिग होने की वजह से इन तीनों को बाल संप्रेक्षण बाल सुधार गृह भेजा गया है।
Read More: धार SP ने जारी की एडवाइजरी, भड़काऊ पोस्ट शेयर नहीं करने की अपील की