कहीं आप भी तो नहीं हुए शिकार, ई-वॉलेट के जरिए आम लोगों के साथ करोड़ों की ठगी

कहीं आप भी तो नहीं हुए शिकार, ई-वॉलेट के जरिए आम लोगों के साथ करोड़ों की ठगी

  •  
  • Publish Date - November 30, 2019 / 11:29 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:40 PM IST

जबलपुर । पुलिस की स्टेट साइबर सेल ने एम टू-मनी नाम के ई-वॉलेट के जरिए हुई, करोड़ों रुपयों की ठगी का खुलासा किया है। साइबर सेल ने उमरिया जिले के पाली में रहने वाले 24 साल के एक युवक सौरभ चौबे को गिरफ्तार किया है जो करोड़ों की इस ठगी का मास्टरमाईंड था। आरोपी ने इंदौर के एक डेवलपर के ज़रिए एमटू-मनी नाम का एक ई-वॉलेट बनवाया था। आरोपी ने अपने ई-वॉलेट एप को ज्यादा से ज्यादा सब्सक्राइब करने के लिए सोशल मीडिया पर जमकर विज्ञापन किया था । एमटू-मनी से 5 हजार से ज्यादा यूज़र्स जुड़ गए थे।

ये भी पढ़ें- सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने लोकसभा में मांगी माफी, बोलीं- मैं महात्…

शुरुआत में तो आरोपी ने अपने ई-वॉलेट में बैंकों से पैसे डालने पर कैशबैक जैसे कई ऑफर दिए, लेकिन जब यूजर्स द्वारा ई-वॉलेट में डाली जाने वाली राशि करोड़ों में पहुंच गई तो उसका एक्सेस रोक दिया गया, ऐसे में यूजर्स एमटू-मनी वॉलेट से अपने पैसे नहीं निकाल पाए जिन्हें आरोपी ने अपने खातों में ट्रांसफर कर लिया।

ये भी पढ़ें- रिलेशनशिप..प्यार..शादी..लॉन्ग ड्राइव..मर्डर की खौफनाक कहानी

पूरे मामले का ख़ुलासा तब हुआ जब उमरिया के ही अनिल सिंह ने एमटू-मनी ई-वॉलेट द्वारा अपने 6 लाख रुपए ठग लिए जाने की शिकायत दर्ज करवाई। स्टेट साइबर सेल ने ई-वॉलेट के एडमिन और मालिक सौरभ चौबे को उसकी सोशल मीडिया प्रोफाईल के जरिए फॉलो किया और उसे झारखण्ड की राजधानी रांची से धर दबोचा। आरोपी को गिरफ्तार कर साइबर सेल उससे पूछताछ कर रही है । साइबर सेल को अबतक 80 लाख रुपयों की ठगी के सुबूत मिले हैं,साइबर सेल की मानें पुलिस को पूरी भरोसा है कि जांच पूरी होने पर ठगी की राशि करोड़ों में जा सकती है।

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/jb4ytz7x1JU” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>