Chhattisgarh Naxal Attack: नारायणपुर नक्सली हमले में एक और जवान की शहादत, अब तक पांच जवान शहीद
Chhattisgarh Naxal Attack: नारायणपुर नक्सली हमले में एक और जवान की शहादत, अब तक पांच जवान शहीद
नारायणपुर: जिले के कड़ेनार और मंदोडा के पास नक्सलियों ने डीआरजी जवानों से भरी बस को निशाना बनाया है। इस घटना में अब तक 4 जवानों और बस चालक शहीद हो गए। धमाके से घायल जवानों को उपचार के लिए नारायणपुर ले जाया गया है। जबकि गंभीर जवानों को रायपुर रेफर किया गया है।
घायल जवानों का नाम पवन मंडावी, सेवक सलाम और चालक का नाम करण बताया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर नक्सली घटना को लेकर ओल्ड पीएचक्यू में बैठक पुलिस अधिकारियों की बैठक बुलाई गई है। बैठक में डीजी नक्सल ऑपरेशन, DIG नक्सल ओपी पाल मौजूद, एसटीएफ DIG सहित पुलिस विभाग के आला अधिकारी मौजूद हैं।
मिली जानकारी के अनुसार जवानों की टीम दंतेवाड़ा जिले के बोदली और नारायणपुर जिले के कड़ेमेटा के जंगलों में दो दिवसीय ऑपरेशन के लिए निकली थी। इस टीम में 90 डीआरजी भी शामिल थे। मंगलवार दोपहर जवानों की टीम जंगल से लौटकर कड़ेमेटा कैंप पहुंची। इसके बाद डीआरजी नारायपुर के जवानों को बस से जिला मुख्यालय के लिए रवाना किया गया। वहीं, शाम लगभग 4.15 बजे जवानों की बस को घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने कड़ेनार कैंप से करएीब तीन किलोमीटर की दूरी पर मरोड़ा गांव के पास निशाना बनाया और ब्लास्ट किया। इसके बाद जवानों से भरी बस अनियंत्रित होकर गड्ढे में जा गिरी।
शहीद जवानों का नाम
प्रधान आरक्षक
पवन मंडावी
जयलाल उइके
आरक्षक
सेवक सलाम
आरक्षक (चालक)
करण देहारी
सहा आरक्षक
विजय पटेल

Facebook



