खरगोन, मध्यप्रदेश। चीन में फंसे खरगोन के दो एमबीबीएस के छात्रों को सुरक्षित भारत वापस लाने के बाद एक और छात्र ने गुहार लगाई है। गोगावां को रहने वाला छात्र चीन के हुंजा शह में फंसा है।
पढ़ें- दुर्ग जिला पंचायत चुनाव कर परिणाम जारी, 12 में से 7 सीटों पर कांग्रेस का कब्जा
छात्र यहां होटल मैनेजमेंट इंटर्नशिप के लिए चीन गया था। रोहित नायर वुहान शहर से 800 किमी दूर हुंजा में एक हॉस्टल में फंसा है। छात्र की मदद के लिए बीजेपी सांसद गजेंद्र सिंह पटेल ने रोहित को वापस भारत लाने की पहल की है। सांसद ने विदेश मंत्रालय की सूची में छात्र का नाम जुड़वाया है।
पढ़ें- संयुक्त संचालक रिश्वत लेते गिरफ्तार, छापेमार कार्रवाई में ज्वेलरी के अलावा 35 लाख नगद बरामद
गौरतलब है चीन का वुहान शहर कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा ग्रसित है। चीन में कोरोना के संक्रमण से 300 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। अबतक हजारों 600 से ज्यादा लोगों को भारत वापस लाया जा चुका है।