छत्तीसगढ़ में मिला एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज, एक्टिव केस की संख्या हुई 186

छत्तीसगढ़ में मिला एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज, एक्टिव केस की संख्या हुई 186

  •  
  • Publish Date - May 25, 2020 / 09:13 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 09:01 PM IST

राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। आज राजनांदगांव जिले में एक और मरीज मिला है। इसकी पुष्टि सीएमएचओ मिथिलेश चौधरी ने की।

Read More News: इंदौर में 56 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, 2 की मौत

जानकारी के अनुसार कोरोना संक्रमित मरीज जिले के आतरगांव के क्वॉरेंटाइन सेंटर में ठहरा हुआ था। वहीं तबीयत बिगड़ने पर सैंपल की जांच की तो कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई। मरीज को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया।

Read More News: डिंडौरी में 7 तो रीवा में 2 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, मध्यप्रदेश में लगातार बढ़ रही 

बता दें कि नए मरीज मिलने के बाद अब प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 186 हो गई है। वहीं अब कुल संक्रमितों की संख्या भी 250 के पार हो गई है।

Read More News:हो गया चांद का दीदार, आज देशभर में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मनाई जा रही मीठी ईद

बता दें कि रविवार को 36 नए मरीज सामने आए थे। इससे पहले शनिवार को 44 शुक्रवार को 40, गुरुवार को 17, बुधवार को 14 मरीज सामने आए थे। अभी जो पॉजिटिव मरीज मिल रहे है। उनमें ज्यादातर प्रवासी मजदूर है। इनमें महाराष्ट्र, आगरा, दिल्ली राजस्थान, तेलंगाना से लौटने वाले शामिल है।