सीएम भूपेश बघेल का ऐलान, किसानों को हर हालत में किया जाएगा 2500/ क्विंटल धान का भुगतान

सीएम भूपेश बघेल का ऐलान, किसानों को हर हालत में किया जाएगा 2500/ क्विंटल धान का भुगतान

  •  
  • Publish Date - November 25, 2019 / 04:25 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:54 PM IST

रायपुर। राजधानी में आयोजित कांग्रेस विधायक दल की बैठक ख़त्म होने के बाद मुद्दों पर हुई चर्चा की जानकारी मीडिया को दी गई। बैठक में तय हुआ है कि धान ख़रीदी की बात जनता को बताई जाए, केंद्र के नकारात्मक रवैए को जनता के बीच ले जाएं। सरकार धान का दाम 2500 रूपए ही देगी। बैठक में ये भी तय किया गया है कि सत्ता-संगठन के बीच तालमेल बरकरार रखें। नगरीय निकाय तालमेल से लड़ें,जिनको कांग्रेस की टिकट मिले उन्हें जिताएं।

यह भी पढ़ें — फेसबुक से दोस्ती फिर यौन शोषण और फिर गर्भपात, शादी पर राजी नही हुआ …

बैठक खत्म होने के बाद सीएम भूपेश बघेल ने भी एकबार फिर दोहराया है कि किसानों के साथ किया हर वादा पूरा होगा। किसानों को हर हालत में प्रति क्विंटल धान का 2500 रूपए दिया जाएगा। किसानों के हित के लिए मंत्री मंडलीय उपसमिति के गठन की घोषणा की जानकारी भी मुख्यमंत्री ने दी है।

यह भी पढ़ें — विधानसभा का शीतकालीन सत्र: बीजेपी विधायक ने सरकार को बताया बैंड पार…

किसानों से धान खरीदी के मामले में मंत्री कवासी लखमा, अमरजीत भगत, मोहन मरकाम ने कहा है कि कांग्रेस अपना वादा निभा रही है, किसानों को हम MSP के साथ बोनस देंगे। इस तरह 2500 सौ रुपए धान का दाम हम किसानों को देंगे। इसके साथ ही उन्होने कहा कि भाजपा का काम जनता के बीच दुष्प्रचार करना है। बीजेपी ने अपनी सरकार में किसानों के साथ धोखा तो किया ही, अब कांग्रेस के कार्यों से उन्हे परेशानी हो रही है। बीजेपी को किसानों के मुद्दे पर बोलने का कोई हक नहीं है।

यह भी पढ़ें — हिरासत में मौत : थाना प्रभारी तत्काल प्रभाव से लाइन अटैच, 5 पुलिसकर…

इसके पहले मुख्यमंत्री ने विधानसभा में कहा कि राज्य सरकार ने यह निर्णय लिया है कि धान का प्रति क्विंटल 2500 रूपए किसानों के जेब में जाएगा। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार के बार-बार अनुरोध के बावजूद भारत सरकार इस निर्णय पर अड़िग है कि वह छत्तीसगढ़ के किसानों के धान को 2500 रूपए प्रति क्विंटल राशि दिए जाने पर राज्य सरकार को सहयोग नहीं करेगी तथा राज्य का चावल सेन्ट्रल पूल में नहीं लेगी। इसलिए केन्द्र सरकार के अहंकार को बनाए रखने एवं उसको प्रणाम करते हुए भारत सरकार की संतुष्टि से लिए 1 दिसंबर से केन्द्र सरकार द्वारा निर्धारित दर पर धान खरीदी की जाएगी।

यह भी पढ़ें — आंगनबाड़ी में सर्पदंश से 3 साल की बच्ची मौत, दो महीने बाद हुआ मामले…

उन्होंने जोर देकर कहा कि 2500 रूपए प्रति क्विंटल किसानों का हक है एवं इसे देने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है। 2500 रूपए ( अंतर की राशि ) किसानों को कैसे दिया जाए इसके लिए एक समिति गठित की गई, जिसमें कृषिमंत्री, वन मंत्री, सहकारिता मंत्री, उच्च शिक्षा मंत्री सम्मिलित होंगे। समिति की अध्ययन के माध्यम से राज्य सरकार किसानों के जेब में 2500 रूपए पहुंचाने की व्यवस्था करेगी। राज्य सरकार हर हालत में किसानों को प्रति क्विंटल धान का 2500 रूपए देगी तथा छत्तीसगढ़ के किसानों के साथ अन्याय नहीं होगी।

यह भी पढ़ें — नगरीय निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान, 21 दिसंबर को होगा मतदान, 24 द…

बता दें कि आज सीएम भूपेश बघेल ने कहा है​ कि फिलहाल एक दिसंबर से किसानों का धान एमएसपी यानि केंद्र द्वारा निर्धारित मूल्य 1850 पर ही खरीदा जाएगा, शेष राशि किसानों को बाद में दी जाएगी, यह राशि बोनस के रूप में दी जाएगी जिसके लिए पांच मंत्रियों की समिति गठित की गई है।